कंस्ट्रक्शन कंपनी के ट्रक ने 500 के.वी.ए. का ट्रांसफार्मर तोड़ा, 13 घंटे गुल रही बिजली

Edited By Vaneet,Updated: 04 Jun, 2020 02:10 PM

construction company truck 500 kva transformer broke 13 hours of power failure

कंस्ट्रक्शन का काम रही एक कंपनी की पाइपों को ले जा रहे ट्रक ने सोढल रोड के पास एक ट्रांसफार्मर को तोड़ दिया ...

जालंधर(पुनीत): कंस्ट्रक्शन का काम रही एक कंपनी की पाइपों को ले जा रहे ट्रक ने सोढल रोड के पास एक ट्रांसफार्मर को तोड़ दिया जिससे संबंधित इलाके की बिजली 13 घंटे से भी अधिक समय तक प्रभावित रही है। विभाग को इससे 7 लाख के करीब नुक्सान हुआ है।  पावर निगम अधिकारियों इस संबंध में थाना 8 में शिकायत दर्ज करवाई गई लेकिन आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। इलाके की सप्लाई को चालू करवाने के लिए पावर निगम अधिकारियों को पूरा दिन कड़ी मश्कत करनी पड़ी। 

इलाके के उपभोक्ताओं ने बताया की सुबह 8 बजे के करीब बत्ती गई थी लेकिन कई बार 1912 पर शिकायतें दर्ज करवाई गई लेकिन उससे भी समाधान नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि विभाग उनसे बड़े स्तर पर टैक्स इत्यादि लेता है और यदि फिर भी वह समय पर बिजली चालू नहीं कर सकता तो उसकों टैक्स लेने बंद कर देने चाहिए। 

सुबह से काम कर रहा है स्टाफ: इंजी. भुल्लर
हमने शिकायत मिलते ही कार्रवाई को शुरू कर दिया और दोषियों के खिलाफ कार्रवाही को लेकर थाना 8 में एफ.आई.आर. भी करवा दी गई है। उक्त बातों का प्रगटावा बलवंत सिंह भुल्लर एडिशन एस.डी.ओ., नेहरू गार्डन टैक्नीकल-1 सब डिवीजन ने किया। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं की सुविधा हेतु सुबह से काम चल रहा है। 

4.01 करोड़ की कलैक्शन, समय बढ़ाने की तैयारी
वहीं विभाग को आज कैश काऊंटरों से 4.01 करोड़ रुपए की कैश कलैक्श्न हुई। विभाग को जिस कदर रिकवरी हो रही है उसे देखते हुए कैश काऊंटरों का समय बढ़ाने की तैयारी हो चुकी है। इसके लिए पावर निगम के पटियाला हैड आफिस से इजाजत ली जाएगी। 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!