Edited By Kalash,Updated: 09 Mar, 2025 05:40 PM

पवित्र नगरी श्री आनंदपुर साहिब में 13 से 15 मार्च तक होला मोहल्ला मनाया जा रहा है।
रूपनगर/श्री आनंदपुर साहिब (विजय): खालसा पंथ की जन्मस्थली श्री आनंदपुर साहिब में मनाए जा रहे राष्ट्रीय पर्व होला मोहल्ला के शुरू होने से 5 दिन पहले कुछ शरारती युवकों ने ऐतिहासिक गुरुद्वारा तख्त श्री केसगढ़ साहिब-गुरुद्वारा किला आनंदगढ़ साहिब मार्ग पर कल से ही बड़ी संख्या में बड़ी-बड़ी ट्रालियां खड़ी कर दी हैं, जिससे देश-विदेश से लाखों की संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़क के बीचों-बीच ट्रालियां खड़ी करने की जिद करने वाले लड़कों की गलती के कारण दोनों गुरुद्वारों के बीच लंबा ट्रैफिक जाम लग गया है। उल्लेखनीय है कि पवित्र नगरी श्री आनंदपुर साहिब में 13 से 15 मार्च तक होला मोहल्ला मनाया जा रहा है।
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए व्यापक प्रबंध किए हैं, लेकिन इन प्रबंधों को विफल करने के उद्देश्य से तख्त श्री केसगढ़ साहिब और गुरुद्वारा किला आनंदगढ़ साहिब के बीच मुख्य मार्ग को पिछले 2 दिनों से कुछ शरारती युवकों ने बड़ी संख्या में सजी-धजी ट्रालियां लगाकर सील कर दिया है।
जिसके कारण इस सड़क पर आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा, ये ट्रॉली मालिक सीधे बिजली की तारों पर हुक लगाकर और ऊंची आवाज में धुन बजाकर प्रशासन द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों का भी उल्लंघन कर रहे हैं। यह भी बताया गया है कि कल प्रशासन व एस.जी.पी.सी. अधिकारियों ने इन युवकों को उक्त मार्ग से ट्रालियां हटाने के लिए समझाने का प्रयास किया था, लेकिन ट्राली मालिक किसी भी तरह से सहयोग करने को तैयार नहीं हैं।
लेकिन कुछ ट्रैक्टर-ट्रॉली चालकों ने गुरुद्वारा किला आनंदगढ़ साहिब के सामने सड़क के बीचों-बीच बनी सीढ़ियों को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया तथा अपने ट्रैक्टर उसमें से निकाल दिए। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी तथा अन्य सिख संगठनों व संप्रदायों ने ट्राली मालिकों से अपील की है कि वे श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उक्त मार्ग से ट्रालियां तुरंत हटा लें। उन्होंने यह भी कहा कि यदि उक्त ट्राली मालिक सहयोग नहीं करते तो प्रशासन उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करें।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here