Edited By Vatika,Updated: 07 Nov, 2023 12:34 PM

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
पंजाब डेस्कः टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, वायरल हो रहे वीडियो में विराट स्टेज पर एक पंजाबी गााना गाते हुए दिखाई दे रहे है। इस गाने में विराट का साथ हरभजन सिंह दे रहे है।
बता दें कि पिछले दिनों विराट कोहली का जन्मदिन था, तो हरभजन सिंह की पत्नी और अभिनेत्री गीता बसरा ने एक पुराने सामाजिक समारोह में पंजाबी गाना गाते हुए भारतीय क्रिकेटर की एक पुरानी वीडियो सांझा की थी, जो अब वायरल हो रही है।

बता दें कि इससे पहले आपने विराट कोहली को अक्सर पंजाबी गाने पर डांस करते देखा होगा लेकिन अब विराट के इस पंजाबी गाने ने फैंस का दिल जीत लिया। वहीं इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे है।