Edited By Vatika,Updated: 20 Apr, 2021 04:35 PM

पुलिस चौकी पचरंगा के एक गांव की लड़की को उसके ही गांव के नौजवान की तरफ से रास्ते में जबरदस्ती रोकक
भोगपुर(सूरी): पुलिस चौकी पचरंगा के एक गांव की लड़की को उसके ही गांव के नौजवान की तरफ से रास्ते में जबरदस्ती रोककर फोटो खींचने, छेड़छाड़ करने और गाली-गलौच करने वाले आरोपी के खि़लाफ मामला दर्ज किया गया है।
पीड़ित लड़की ने पुलिस को अपनी एक शिकायत में बताया कि कुछ दिन पहले वह भोगपुर रहते अपने भाई को मिलने अपनी स्कूटरी पर सवार होकर जा रही थी। जब वह भोगपुर रेलवे फाटक के पास पहुंची तो उसके ही गांव का एक नौजवान जोकि मोटरसाइकिल पर सवार था ने अपना मोटरसाइकिल लड़की की स्कूटरी के आगे लगाकर उसे रोक लिया और उसके साथ बदतमीजी करनी शुरू कर दी। उक्त नौजवान ने किरण की स्कूटरी की चाबी निकाल ली और उसका फोन भी छीन लिया। शोर मचता देखकर उक्त नौजवान किरण को गालियां निकालता और धमकी देकर फरार हो गया।