सिरफिरे आशिक का पागलपन, रास्ते में जाती लड़की को रोककर की यह शर्मनाक हरकत

Edited By Vatika,Updated: 20 Apr, 2021 04:35 PM

this shameful act by stopping a girl on the way

पुलिस चौकी पचरंगा के एक गांव की लड़की को उसके ही गांव के नौजवान की तरफ से रास्ते में जबरदस्ती रोकक

भोगपुर(सूरी): पुलिस चौकी पचरंगा के एक गांव की लड़की को उसके ही गांव के नौजवान की तरफ से रास्ते में जबरदस्ती रोककर फोटो खींचने, छेड़छाड़ करने और गाली-गलौच करने वाले आरोपी के खि़लाफ मामला दर्ज किया गया है।

पीड़ित लड़की ने पुलिस को अपनी एक शिकायत में बताया कि कुछ दिन पहले वह भोगपुर रहते अपने भाई को मिलने अपनी स्कूटरी पर सवार होकर जा रही थी। जब वह भोगपुर रेलवे फाटक के पास पहुंची तो उसके ही गांव का एक नौजवान जोकि मोटरसाइकिल पर सवार था ने अपना मोटरसाइकिल लड़की की स्कूटरी के आगे लगाकर उसे रोक लिया और उसके साथ बदतमीजी करनी शुरू कर दी। उक्त नौजवान ने किरण की स्कूटरी की चाबी निकाल ली और उसका फोन भी छीन लिया। शोर मचता देखकर उक्त नौजवान किरण को गालियां निकालता और धमकी देकर फरार हो गया।
 

Related Story

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!