Edited By Subhash Kapoor,Updated: 04 Nov, 2025 07:24 PM

पंजाब में मौसम ने अचानक करवट ले ली है।
जालंधर (वेब डेस्क): पंजाब में मौसम ने अचानक करवट ले ली है। मंगलवार देर शाम जालंधर शहर और आसपास के इलाकों में आसमान पर गहरे बादल छा गए और तेज़ हवाओं के साथ बिजली चमकने लगी। दिनभर के साफ मौसम के बाद अचानक हुए इस बदलाव से लोगों ने ठंडी हवाओं के साथ-साथ बारिश का लुत्फ उठाया। वहीं बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई।
इससे पहले पंजाब के बठिंडा, मलोट और मुक्तसर जैसे इलाकों में दोपहर बाद बारिश की खबरें सामने आई थीं। मौसम विभाग ने पहले ही चेतावनी दी थी कि आने वाले कुछ दिनों में राज्य के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।जालंधर में मौसम का यह बदलाव न सिर्फ़ सर्दी की दस्तक है बल्कि यह संकेत भी है कि आने वाले दिनों में पंजाब में ठंडी हवाएं और बारिश लोगों को कंपकंपा सकती हैं। मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें और मौसम के ताज़ा अपडेट पर ध्यान रखें। मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि वे सुबह और देर रात के समय गर्म कपड़े पहनें और खासकर बच्चों व बुजुर्गों को ठंडी हवा से बचाएं।