Punjab : एक्टिवा सवार दम्पति को ओवरस्पीड कार ने मारी टक्कर, 1 की मौत

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 14 Mar, 2023 11:43 PM

punjab activa rider couple hit by overspeed car

एक्टिवा पर सवार होकर बेटी से मिलने जा रहे दम्पति को ओवरस्पीड कार ने टक्कर मार दी।

लुधियाना (राज): एक्टिवा पर सवार होकर बेटी से मिलने जा रहे दम्पति को ओवरस्पीड कार ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद दम्पति उछल कर नीचे गिर गया जिसमें महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया।

मृतका सुनीता देवी (42) है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची थाना डेहलों की पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल पहुंचाया। इस मामले में पुलिस ने मृतका के पति परमिंदर सिंह की शिकायत पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।

पुलिस को दी शिकायत में परमिंदर सिंह ने बताया है कि वह अपनी पत्नी के साथ एक्टिवा पर सवार होकर बेटी से मिलने के लिए जा रहे थे। जब आलमगीर जे.टी. रोड से गुजर रहे थे तो अचानक पीछे से आई ओवरस्पीड कार ने एक्टिवा को टक्कर मार दी जिस कारण वे दोनों काफी दूर तक उछल कर नीचे गिर गए थे। हादसे में उसकी पत्नी का सिर जमीन पर जोर से लगा था जिस कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। हादसे के बाद चालक मौके से कार लेकर फरार हो गया था। पुलिस का कहना है कि सी.सी.टी.वी. कैमरे चैक कर आरोपी का पता लगाया जा रहा है।

Related Story

India

248/10

49.1

Australia

269/10

49.0

Australia win by 21 runs

RR 5.05
img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!