Edited By Sunita sarangal,Updated: 21 Feb, 2021 11:54 AM

पोर्श सेंटर चंड़ीगढ़ द्वारा जालंधर के फॉर्च्यून एवेन्यू होटल में पोर्श 718 बॉक्सटर, मकैन और कायेन गाड़ी शो केस की गई।
जालंधर(खुशबू): पोर्श सेंटर चंड़ीगढ़ द्वारा जालंधर के फॉर्च्यून एवेन्यू होटल में पोर्श 718 बॉक्सटर, मकैन और कायेन गाड़ी शो केस की गई। इस दौरान शहर के लोगों को गाड़ियों के फीचर्स के बारे में बताया गया। पोर्श 718 बॉक्सटर 1988 सीसी ऑटोमेटिक और मैनुअल पेट्रोल इंजन कार है। इसके साथ ही इसमें चाइल्ड सेफ्टी लॉक, की-लेस एंट्री, एयरबैग, एबीएस आदि सुविधाएं उपलब्ध हैं।
वहीं पोर्श की एस.यू.वी मकैन गाड़ी के मॉडल की शुरूआत 69.98 लाख से हो जाती है। गाड़ी के नए वर्जन में बंपर को री-डिजाइन किया गया है और इसमें एलईडी प्रोजेक्टर है। वहीं पोर्श कायेन का नाम दुनिया की महंगी और लग्जरी गाड़ियों में लिया जाता हैं। इसमें कई तरह के मल्टीफंक्शन भी उपलब्ध हैं जो इस कार को ड्राइव के लिए और भी अच्छा बनाते हैं। इन गाड़ियों में अलग-अलग तरह के कई मॉडल उपलब्ध हैं। वहीं पोर्श की किसी भी गाड़ी को खरीदने और उसका टेस्ट ड्राइव लेने के लिए लोग पोर्श के चंडीगढ़ सेंटर में जा सकते हैं।
पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here