लुधियाना के लोगों को काले पानी की सजा, डाईंग कैमिकल वाला पानी बुड्डा नाला से मुहल्लों में घुसा

Edited By Radhika Salwan,Updated: 27 Jun, 2024 12:19 PM

people of ludhiana are facing the punishment of black water

लुधियाना से नगर निगम द्वारा लापरवाही की एक खबर सामने आई है।

लुधियाना: लुधियाना से नगर निगम द्वारा लापरवाही की एक खबर सामने आई है। बसंत नगर,  गली नं 6 जोकि बुड्ढा दरिया के ऊपर गली खत्म होती है। नगर निगम की लापरवाही की वजह से वहां के निवासियों को काले रंग का पानी देखने के मिल रहा है।

बता दें कि वहां के स्थानीय निवासी द्वारा एक वीडियो बनाई गई है, जिसमें व्यक्ति ने बारिश की वजह से गली में पानी भरने की समस्या बताई है। दो -तीन घंटे की बारिश की वजह से ही गली में काले रंग का पानी भर गया है, जिससे आस-पास रहने वाले लोगों को काफी दिक्कत हो रही है। बता दें कि पहले अखबारों और मीडिया में काफी दावे किये जा रहे थे कि अफसरों की मीटिंग हो रही है, बुड्ढा दरिया के ऊपर टॉस्क फोरस बनाई हुई है, सफाई पूरी हो रही है, लेकिन सारी सफाई पहली बारिश में ही एक्सपोज हो गई है। 

बता दें कि बारिश खत्म होने के चार पांच घंटे बाद भी पानी भरा हुआ है और पानी का रंग एकदम काला है। व्यक्ति द्वारा कहा जा रहा है कि लुधियाना का मकैनीजम  100%  फेल है। सिर्फ हवा में बातें की जाती है। व्यक्ति का कहना है कि अभी दो- चार घंटे से ज्यादा बारिश नहीं हुई, क्योंकि परमात्मा भी तरस खाता है और उसे भी यहां के प्रशासन के बारे में पता है। 
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!