जालंधर के निजी अस्पताल में एक व्यक्ति की मौत, कोरोना का अंदेशा, सिविल सर्जन के पास रिकॉर्ड नहीं

Edited By Suraj Thakur,Updated: 25 Apr, 2020 05:34 PM

one person dead in jalandhar private hospital corona suspected

शहर में एक गंभीर रूप से बीमार व्यक्ति की निजी अस्पताल में मौत हो गई है। मृतक व्यक्ति बस्ती गुंजा का रहने वाला बताया जा रहा है।

जालंधर। (रत्ता) शहर में एक गंभीर रूप से बीमार व्यक्ति की निजी अस्पताल में मौत हो गई है। मृतक व्यक्ति बस्ती गुंजा का रहने वाला बताया जा रहा है। इसकी उम्र 48 साल थी और वह मूलरूप से महाराष्ट्र का रहने वाला था। पूरे शहर में इस व्यक्ति की मौत को लेकर चर्चा का बाजार गर्म है कि इसकी मौत कोरोनावायरस से हुई है। हालांकि सिविल सर्जन ने इस बात की पुष्टि नहीं की है। बताया जा रहा है कि इस व्यक्ति का निजी अस्पताल ने कोरोना के लिए टैस्ट भेजा था, जिसकी रिपोर्ट को लेकर संशय बना हुआ है।

दूसरी ओर इस व्यक्ति की मौत को लेकर निजी अस्पताल भी सवालों के घेरे में आ गया है कि अपने स्तर पर कैसे अस्पताल के चिकित्सक उसका कोरोना टैस्ट करवा सकते थे। चूंकि भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइन के मुताबकि ऐसे मरीजों की सूचना राज्य के स्वास्थ्य विभाग को देना भी जरूरी है। जबकि सिविल अस्पताल में मृतक का रिकार्ड ही नहीं है। गौरतलब है कि पंजाब स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग, पंजाब की तरफ से कोविड-19 की रोकथाम और निगरानी बढ़ाने के लिए राज्य के सभी प्राइवेट अस्पतालों को इनफ्लूऐंजा लाइक इलनैस (आईएलआई) और सवियर एक्यूट रेसपीरेटरी इनफैशन (एसएआरआई) के मरीजों को सरकारी अस्पतालों में रैफर करने की अपील की है। इन सरकारी अस्पतालों के फ्लू के लक्ष्ण, जैसे कि बुख़ार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ, निमोनिया आदि के सभी मरीजों की मुफ्त आरटी-पीसीआर टैस्टिंग की जाएगी।

 

Related Story

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!