Edited By Vatika,Updated: 05 Oct, 2023 12:50 PM

मशहूर Kulhad Pizza कपल की वायरल हुई आपत्तिजनक वीडियो का मामला फिर भड़क गया है।
जालंधरः मशहूर Kulhad Pizza कपल की वायरल हुई आपत्तिजनक वीडियो का मामला फिर भड़क गया है। दरअसल, आज फिर महिला विनीत कौर द्वारा मशहूर कपल और खांबड़ा चर्च के पास्टर अंकुर नरुला के खिलाफ डी.सी. दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया जा रहा है।

भूख हड़ताल पर बैठी विनीत कौर का कहना है कि कुल्हड़ पिज्जा कपल और उसका समर्थन करने वाले अंकुर नरूला के खिलाफ अश्लीलता फैलाने का मामला दर्ज होना चाहिए। बता दें कि इससे पहले विनीत कौर ने कुल्हड़ पिज्जा के बाहर आई और थाना 4 के बाहर जमकर हंगामा किया था। विनीत कौर का आरोप है कि कुल्हड़ पिज्जा कपल की प्राईवेट वीडियो आने के बाद उसकी मां का बयान आया था कि 70 प्रतिशत महिलाएं ऐसा करती हैं। इस मामले पर भड़की विनीत कौर ने कहा कि कपल के परिवार वालों ने भी शर्म उतार कर फेंक दी है और बहू-बेटियों को बदनाम किया जा रहा है। बता दें कि पुलिस को 4 दिन का समय दिया गया था लेकिन अब तक केस दर्ज ना होने के बाद आज वह डी.सी. दफ्तर के बाहर भूख हड़ताल पर बैठ गई है।
क्या है मामला
बता दें कि उक्त कपल अपनी आपत्तिजनक वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। पिछले दिनों इस पूरे मामले में ACP का बयान सामने आया था, जिसमें उनका कहना था कि इस मामले में 2 लड़कियों को गिरफ्तर किया जा चुका है। हालांकि टेक्निकल तौर पर कुछ रिपोर्टर्स अभी आनी बाकी है और लगातार इस मामले में जांच की जा रही है।