Edited By Tania pathak,Updated: 22 Feb, 2021 02:01 PM

स्थानीय जोधू कालोनी निवासी एक व्यक्ति जोकि एंबुलेंस चालक के तौर पर काम करता था ने बीती 17-18 फरवरी के बीच रात को बच्चों समेत जहरीली वस्तु निगल ली थी।
श्री मुक्तसर साहिब (ऋणी / पवन): स्थानीय जोधू कालोनी निवासी एक व्यक्ति जोकि एंबुलेंस चालक के तौर पर काम करता था ने बीती 17-18 फरवरी के बीच रात को बच्चों समेत जहरीली वस्तु निगल ली थी। प्राप्त जानकारी अनुसार जोधू कालोनी निवासी नवीन कुमार उर्फ भोला (40), उसकी बेटी तानिया (7) और बेटा कबीर (5) को आज गंभीर हालत में श्री मुक्तसर साहब के एक निजी अस्पताल में लाया गया। गंभीर हालत को देखते तीनों को लुधियाना के लिए रैफर कर दिया।
मिली जानकारी अनुसार बेटी की मौत हो गई थी जबकि गंभीर हालत में इलाज अधीन नवीन भोला की लुधियाना के निजी अस्पताल में इलाज दौरान आज मौत हो गई जबकि कबीर का इलाज चल रहा है। उधर पुलिस ने भोला के भाई मुनीश के बयानों पर अमन कुमार, उसकी माता सीता रानी और भोला की पत्नी प्रियंका और आई.पी.सी. की धारा 306, 511, 506 के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है।
बयान में मुनीश ने कहा कि कथित तौर पर भोला की पत्नी के अमन के साथ अवैध संबंध थे और इसमें अमन के माता पिता भागीदार थे। इन संबंधों से तंग आकर भोला ने जहरीली वस्तु निगल ली और अपने पिता को देख बेटी तानिया और बेटे कबीर ने भी जहरीली वस्तु निगल ली। जानकारी के लिए बता दें कि जहरीली चीज निगलने से पहले इस व्यक्ति ने अपने मोबाइल पर एक वीडियो बनाई थी जिस में उसने अमन और उसकी माता सीता रानी पर कई आरोप लगाऐ हैं कि उन्होंने उसकी पत्नी की पहले वीडियो बनाई और फिर उसको इंटरनेट पर डालने की धमकी देकर ब्लैकमेल करते थे।
पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here