Edited By Kamini,Updated: 06 Feb, 2023 08:16 PM

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही वीडियो को लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
अमृतसर (गुरिंदर सागर) : सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही वीडियो को लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इस वायरल वीडियो में एक अज्ञात युवक जिसने काले रंग का कुर्ता पजामा व पीले रंग की पगड़ी पहन रखी है वो पुतलीघर एरिया में पिस्तौल हाथ में पकड़ कर ट्रैफिक को आगे पीछे कर रहा है। व्यक्ति अपने हाथों में पिस्तौल पकड़ कर हवा में लहराता हुआ कानून की धज्जियां उड़ा रहा है।
इस व्यक्ति ने ऐसा करके लोगों में दहशत का माहौल पैदा किया और इस तरह करने से कोई भी अप्रिय घटना हो सकती थी। थाना कंटोनमैंट अमृतसर में मुकद्दमा नंबर 23, तिथि 6.2.2023 आरोप 336 आई.पी.सी. 25/27/30/54/59 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज है। मुख्य अफसर थाना कंटोनमैंट के नेतृत्व में पुलिस पार्टी द्वारा वीडियो में दिखाई दे रहे आरोपी की पहचान कर लिए हर पहलू से जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here