Edited By Kalash,Updated: 01 Oct, 2023 10:37 AM
टाहली साहिब रोड आर्य नगर में रहते एक परिवार में गत 28 सितंबर की सुबह धर में अकेली बुजुर्ग महिला व उसकी पुत्री पर हुए कातिलाना हमले की वारदात के बाद बुजुर्ग महिला की मौके पर ही मौत हो गई
करतारपुर : टाहली साहिब रोड आर्य नगर में रहते एक परिवार में गत 28 सितंबर की सुबह धर में अकेली बुजुर्ग महिला व उसकी पुत्री पर हुए कातिलाना हमले की वारदात के बाद बुजुर्ग महिला की मौके पर ही मौत हो गई, लेकिन उनकी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने इलाके में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों की मदद से घटना के 24 घंटे के भीतर ही आरोपियों को पहचान कर ली एवं आज सुबह करतारपुर से जालंधर जाते हुए विधीपुर से दोषी को काबू कर हत्या की गुत्थी सुलझा दी।
इस संबंध में मुखविंदर सिंह भुल्लर एस.एस.पी. जालंधर ग्रामीण, मनप्रीत सिंह ढिल्लों एस.पी. (इन्वेस्टमेंट), जालंधर ग्रामीण और सरबजीत राय एस.पी. जालंधर ग्रामीण के निर्देशों पर बलबीर सिंह डी.एस.पी. करतारपुर सब डिवीजन के नेतृत्व में थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रमनदीप सिंह व उनकी टीम ने लगातार इस घटना पर जांच कर मामले से पर्दाफाश किया।
डी.एस.पी. बलबीर सिंह ने प्रेस काफ्रेंस में बताया कि वारदात संबंधी गुरमीत राम निवासी आर्य नगर से शिकायत प्राप्त हुई थी कि अज्ञात आरोपियों ने दिनदहाड़े उसकी पत्नी सुरिंदर कौर को घर में घुसकर तेजधार हथियारों से मार डाला और उसकी बेटी मीना रानी को गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसपर पुलिस ने एफ.आई.आर. नंबर 127 अपराध धारा 302, 307, 34 आईपीसी थाना करतारपुर में दर्ज की।
इसके साथ ही क्षेत्र के सी.सी.टी.वी. कैमरे में खंगालते हुए एक स्थान पर एक युवक जो पहले पैदल आता है और बाद में घटना वाले घर से स्कूटर लेकर जाता है, जिस पर संदेह हुआ और गहन जांच के बाद इस मामले में वांछित नीरज कुमार उर्फ गलैहरा (37) पुत्र मनोहर लाल, निवासी आर्य नगर, जो मृतक सुरिंद्र कौर का दूर की रिश्तेदारी में पोता और घायल मीना कुमारी का भाई लगता है, को दोषी पाया गया है और उसे गिरफ्तार कर लिया।
इस हत्याकांड के संबंध में डी.एस.पी ने कहा कि आरोपी नीरज ने बताया कि उसकी दूर के रिश्ते में दादी सुरिंद्र कौर कथित तौर पर उसके परिवार पर जादू-टोना करती थी और इसी वजह से उनकी शादी भी नहीं हो पा रही थी और घर में झगड़ा, परिवार के सदस्य बीमार और यहां तक की घर में रखे जानवर भी बीमार रहते थे।
इस संबंध में वह सुबह करीब 9 बजे ही दादी सुरिंद्र कौर से सिर्फ समझाने गया था, लेकिन वहां पर बहसबाजी हो गई। इसके बाद करीब 15 मिनट में उसके मन में अपनी दादी को मारने का विचार आया और 3 मिनट बाद दोबारा वह वापस आया और रसोई में जा रही सुरिंद्र कौर को धक्का देकर फैंक दिया क्योंकि किचन करीब 2 फीट गहरी थी और दादी पहले दीवार से टकरा गई और फिर मैनें चाकुओं से उसके सिर, गर्दन, गाल, चेहरे और आंखों पर अंधाधुंध वार कर उसकी हत्या कर दी।
इसी बीच छत पर कपड़े लेकर गई मीना कुमारी को गिरने की आवाज सुनाई दी तो वह नीचे आ गईं और नीरज ने वैसे ही उन्हें भी किचन में धकेल दिया और चाकू से उनकी गर्दन, चेहरे, नाक और माथे पर अंधाधुंध वार कर दिए। वह उसे मरा हुआ समझकर बाहर से घर को ताला लगाकर चला गया। पुलिस ने आरोपी के पास से स्कूटर, डिक्की में रखे खून से सने कपड़े, घटना स्थल से कैपरी, टी-शर्ट, घटना में प्रयुक्त चाकू, लकड़ी का फट्टा भी बरामद किया गया है। इस हत्या के पीछे आरोपी के मन में सिर्फ गुस्सा और नाराजगी थी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here