सड़क के बीच Thar सवार नौजवानों ने लड़की को बेरहमी से पीटा, वीडियो हुआ वायरल

Edited By Vatika,Updated: 26 Dec, 2025 11:40 AM

youths riding thar beat up girl in the middle of the road

थार सवार दो युवकों ने सड़क के बीच एक लड़की के साथ मारपीट की। शुरुआत में दो लड़कियां आपस में

चंडीगढ़: थार सवार दो युवकों ने सड़क के बीच एक लड़की के साथ मारपीट की। शुरुआत में दो लड़कियां आपस में लड़ रही थीं। इसके बाद एक लड़की का दोस्त और थार सवार युवक आया और दूसरी लड़की को बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया। मामले की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। वीडियो में युवक लड़की को थप्पड़ मारता और दूसरा युवक उसे कार से घसीटता दिख रहा है। थार सवार युवक पहले कार से बाहर आया और लड़की को कई बार थप्पड़ मारा। दोनों के बीच गाली-गलौच और फिर हाथापाई भी हुई। वीडियो में कार सवार युवक और लड़की नशे की हालत में दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान राहगीर लड़ाई को रोकने की कोशिश करने की बजाय वीडियो बनाते रहे।

वीडियो में लाल कमीज़ पहने दो लड़कियां आपस में लड़ती दिखाई दे रही हैं। वे सड़क के बीच गालियां निकालते और लड़ती हैं। इसी दौरान काली थार आई, जिसमें से दो युवक निकले। एक युवक ने काली बनियान और दूसरा युवक काली आधी बाजू वाली कमीज़ पहनी थी। बनियान पहने युवक ने एक लड़की को पकड़ लिया। इस दौरान दूसरी लड़की थार की तरफ भागी, लेकिन बनियान पहने युवक ने उसे थप्पड़ मारा। यह वजह से वह गिर गई। लड़की उठी और थार की तरफ भागते युवक को पकड़ लिया। वह लड़ती और युवकों को गालियां निकालती दिख रही है। फिर सफेद जैकेट पहने एक युवक दखल देता दिखा।

थार में बैठे युवक ने लड़की को धमकी दी कि वह उसकी जिंदगी बर्बाद कर देगा और उसे गालियां निकालने लगा। लड़की भी गुस्से में जवाब देती हुई बोली, “तेरी हिम्मत कैसे हुई मेरी बहन को छूने की? मैं तुम्हें नहीं माफ करूंगी।” इसके बाद आरोपी युवक ड्राइवर सीट पर बैठ गया और गाड़ी स्टार्ट की। ड्राइवर ने तेज रफ्तार से गाड़ी आगे बढ़ाई, जिससे लड़की कुछ दूरी तक घसीटती दिखी। फिर युवक मौके से फरार हो गए। चंडीगढ़ में हुए इस मारपीट मामले में पुलिस ने अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया है। यह स्पष्ट नहीं है कि मामला किस इलाके का है और दोनों के बीच झगड़ा किस बात को लेकर हुआ।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!