Edited By Subhash Kapoor,Updated: 22 Dec, 2025 06:23 PM

लुधियाना में सोमवार को एक बार फिर तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने का मामला सामने आया है। फिरोजपुर रोड स्थित एलिवेटेड पुल पर एक तेज रफ्तार BMW कार डिवाइडर से जा टकराई। हादसा इतना जोरदार था कि टक्कर के साथ धमाके जैसी आवाज सुनाई दी, जिससे आसपास...
लुधियाना : लुधियाना में सोमवार को एक बार फिर तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने का मामला सामने आया है। फिरोजपुर रोड स्थित एलिवेटेड पुल पर एक तेज रफ्तार BMW कार डिवाइडर से जा टकराई। हादसा इतना जोरदार था कि टक्कर के साथ धमाके जैसी आवाज सुनाई दी, जिससे आसपास मौजूद लोग दहशत में आ गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, BMW कार काफी तेज रफ्तार में थी और अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया। लोगों का आरोप है कि कार चालक नशे की हालत में था, जिस कारण वह गाड़ी पर नियंत्रण नहीं रख सका और डिवाइडर से टकरा गया। बताया जा रहा है कि हादसे से पहले चालक ने रास्ते में किसी अन्य वाहन या व्यक्ति को भी टक्कर मारी थी। हादसे के तुरंत बाद आसपास मौजूद लोग मदद के लिए मौके पर पहुंचे, लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चालक ने मदद करने आए लोगों के साथ बदतमीजी की और गालियां देने लगा। इस व्यवहार से लोगों में रोष फैल गया और मौके पर भीड़ इकट्ठा होने लगी।
भीड़ बढ़ती देख चालक मौके की नजाकत समझ गया और अपनी BMW कार को वहीं छोड़कर फरार हो गया। कुछ लोगों ने उसे रोकने की कोशिश भी की, लेकिन वह मौके से भागने में सफल रहा। गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई बड़ा जानी नुकसान नहीं हुआ, हालांकि कार को काफी नुकसान पहुंचा है और डिवाइडर भी क्षतिग्रस्त हुआ है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त BMW कार को अपने कब्जे में ले लिया है और फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है।