Edited By Urmila,Updated: 21 Dec, 2025 10:46 AM

शहर की ट्रैफिक पुलिस और नगर निगम मिलकर सुचारू ट्रैफिक व्यवस्था चलाने के लिए दर्जनों प्रयास कर रहे हैं।
लुधियाना (सन्नी): शहर की ट्रैफिक पुलिस और नगर निगम मिलकर सुचारू ट्रैफिक व्यवस्था चलाने के लिए दर्जनों प्रयास कर रहे हैं। इसी कड़ी में शहर के लगभग सभी प्रमुख बाजारों में दुकानदारों द्वारा किए गए अवैध कब्जे और रेहडी-फड़ियों को हटाया जा रहा है ताकि यातायात में कोई विघ्न न पड़े। वहीं कुछ दुकानदार ऐसे भी हैं जो बाद में फिर से कब्जा कर लेते हैं।
इसी के चलते ट्रैफिक पुलिस द्वारा समराला चौक से लेकर कोहाड़ा तक कई दुकानदारों को नोटिस जारी किए गए हैं। इसमें ऐसे कुछ दुकानदार भी है जिन्हें ट्रैफिक पुलिस पहले भी नोटिस जारी कर चुकी है लेकिन उनके कान पर जूं तक नहीं सरकी। अब ट्रैफिक पुलिस अधिकारी उन्हें 3 नोटिस जारी करेंगे। उसके बाद एफ.आई.आर. दर्ज करवाने की कार्रवाई भी शुरू करेंगे।
ट्रैफिक पुलिस के जोन इंचार्ज सब-इंस्पैक्टर रेशम सिंह बराड़ ने बताया कि समराला चौक से लेकर लिंक रोड और कोहाड़ा तक कई दुकानदारों को आज फिर से एक बार नोटिस जारी किए गए हैं। पहले इन दुकानदारों को नोटिस जारी कर जागरूक किया गया था कि वे सड़कों पर अपना सामान न रखें ताकि ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू ढंग से चलती रहे लेकिन न सुधरने वाले दुकानदारों को एक बार फिर से नोटिस जारी किए गए हैं। अगर फिर भी उन्हें कोई सुधार न दिखा तो उनके खिलाफ एफ.आई.आर. भी दर्ज की जा सकती है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here