Ludhiana में Medical Student का Murder, 4 दिनों से Hostel से था लापता...

Edited By Vatika,Updated: 18 Dec, 2025 12:34 PM

a medical student has been murdered in ludhiana

लापता मेडिकल छात्र की नहर में मिली लाश, परिवार बोला—हादसा नहीं, हत्या कर फेंका गया है शव

लुधियाना( राज): साउथ सिटी इलाके में नहर से एक मेडिकल छात्र का शव मिलने के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया। मृतक राजस्थान के बीकानेर के रहने वाले अनुग्रह मारकर (21) है, जो सीएमसी कॉलेज में बी.डी.एस. सेकेंड ईयर में पढ़ रहा था और पिछले चार दिनों से लापता चल रहा था।

जानकारी के अनुसार 13 दिसंबर को अनुग्रह हॉस्टल से बाहर गया था, मगर कई घंटों तक वापिस नहीं आया। जिसके बाद हॉस्टल से अनुग्रह के पिता शैलेश को सूचना देकर बताया गया कि उनका बेटा बाहर गया था जोकि अभी तक हॉस्टल नहीं आया है। उसके पिता अगले दिन तुरंत लुधियाना पहुंच गए और पुलिस को गुमशुदगी दर्ज करवाई। परिवार का आरोप है कि अनुग्रह को ढूंढने में पुलिस का रवैया बहुत ढीला था।

फिर बीते दिन साउथ सिटी नहर में एक युवक का शव मिला। जोकि कोई और नहीं बल्कि अनुग्रह का था। पिता का आरोप है कि अनुग्रह के गले पर निशान थे, उन्हें शक है कि बेटे की हत्या कर शव नाले में फेंका गया है।परिवार ने निष्पक्ष जांच और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की है। वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की असल वजह सामने आएगी। फिलहाल पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी हुई है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!