Edited By Subhash Kapoor,Updated: 20 Dec, 2025 12:38 AM

थाना सलेम टाबरी के अधीन आती दाना मंडी के होटल इंडो-अमेरिकन में 12 दिसम्बर को एक अर्द्धनग्न महिला का शव पुलिस ने बरामद किया था व होटल मैनेजर विकास ठाकुर की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए महिला के बॉयफ्रैंड अमित निषाद के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे पी.जी.आई....
लुधियाना (अनिल): थाना सलेम टाबरी के अधीन आती दाना मंडी के होटल इंडो-अमेरिकन में 12 दिसम्बर को एक अर्द्धनग्न महिला का शव पुलिस ने बरामद किया था व होटल मैनेजर विकास ठाकुर की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए महिला के बॉयफ्रैंड अमित निषाद के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे पी.जी.आई. चंडीगढ़ में उपचाराधीन गिरफ्तार कर लिया था। मृतक महिला की पहचान रेखा के रूप में हुई व उसके भाई सरवन कुमार की निशानदेही के बाद आगे की जांच शुरू की गई।
अब मृतका रेखा के मोबाइल फोन से कई अहम खुलासे हुए हैं जिसमें अमित निषाद द्वारा 1 साल पहले उसके साथ कई बार जबरदस्ती दुष्कर्म करने की लिखित शिकायतें मिली हैं। रेखा ने हत्या आरोपी अमित निषाद पर गंभीर आरोप लगाए गए थे कि उसने थाना मेहरबान के इलाके में उसके साथ जबरदस्ती उसके घर में दुष्कर्म किया और बाद में उसे धमकाता रहा। मृतका के मोबाइल फोन में पुलिस कमिश्नर के नाम पर लिखी गई शिकायत भी बरामद की गई जिसमें उसने अमित निषाद पर कई गंभीर आरोप लगाए थे।
थाना मेहरबान की पुलिस को दी थी शिकायत, राजीनामा होने के भी सबूत
उसके फोन में थाना मेहरबान के एक पुलिस कर्मचारी की वीडियो भी बरामद हुई है जिस मामले में मेहरबान पुलिस द्वारा उसकी शिकायत पर कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई थी। बाद में उसका अमित निषाद के साथ राजीनामा होने के सबूत भी उसके मोबाइल फोन में मिले हैं परंतु उसे राजीनामे पर किसी भी पक्ष के हस्ताक्षर नहीं हुए हैं।
अपने बच्चों को भी अमित निषाद से बताया था खतरा
वहीं दूसरी तरफ मृतका के फोन में आरोपी अमित निषाद द्वारा दुष्कर्म करने के बाद उसके फोन से रेखा ने जो सबूत रखे हुए थे, उसे अपने मोबाइल फोन में ट्रांसफर करके रेखा का मोबाइल फोन रिसैट कर दिया गया था। मृतक रेखा ने अपने बच्चों को आरोपी अमित निषाद से खतरा बताया था जिस बारे में मृतक रेखा के मोबाइल फोन पर 9 नवम्बर 2024 की तारीख लिखी हुई थी परंतु आज तक उन शिकायतों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई इस पर भी सवालिया निशान लग रहे हैं।
मृतक रेखा के मोबाइल फोन में उसकी बड़ी बेटी की मौत होने के बारे में भी पता चला है और इस दौरान आरोपी अमित निषाद द्वारा उसका विश्वास हासिल किया गया और उसके साथ दोस्ती बनाई गई। अब आने वाला समय ही बताएगा कि इस रहस्य पर्दा कैसे उठेगा।