Edited By Vatika,Updated: 17 Dec, 2025 04:43 PM

विभिन्न टीमें लगी हुई हैं व जल्द ही सभी को गिरफ्तार करके अगली कार्रवाई की जाएगी।
बठिंडा (विजय वर्मा): स्थानीय उड़िया बस्ती में बुधवार को दिन दिहाड़े गुंडागर्दी का नंगा नाच देखने को मिला। लोगों के अनुसार बस्ती में चिट्टा बेचने के लिए आने वाले लोगों का विरोध करने पर उक्त युवकों ने अपने साथियों से मिलकर बस्ती के लोगों पर हमला कर दिया। यही नहीं उक्त लोगों ने कई घरों के शीशों की भी तोड़फोड़ कर दी।
इस हमले में बस्ती के 2 युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए जिन्हें नौजवान वैल्फेयर सोसायटी के सदस्यों ने सिविल अस्पताल पहुंचाया। उड़िया बस्ती के लोगों ने बताया कि उनकी बस्ती में कुछ लोग बाहर से आकर चिट्टा बेचते हैं व उनके लडक़े चिट्टे का शिकार हो रहे हैं। उन्होंने कई बार अन्य इलाकों से आने वाले उक्त युवकों को चिट्टा बेचने से रोका है लेकिन उन पर कोई असर नहीं हुआ। अब फिर से बस्ती के कुछ युवकों ने जब उक्त बाहरी युवकों को बस्ती में चिट्टा बेचने से रोका तो वह एक बार तो वापिस चले गए। लेकिन बाद में वह लोग अपने 25-30 साथियों के साथ वापिस आए व बस्ती में विरोध करने वाले युवकों व अन्य लोगों पर हमला कर दिया।
उक्त युवकों ने लाठियां व रॉडें आदि लेकर काफी समय तक गुंडागर्दी की व कई घरों की खिड़कियों के शीशे भी तोड़ दिए। इस हमले में बस्ती निवासी मिंटू (27) व कम्भूधर (28) गंभीर जख्मी हो गए। बाद में हमलावर मौके से फरार हो गए। हमले की सूचना मिलने पर थाना थर्मल पुलिस तथा नौजवान वैल्फेयर सोसायटी के सदस्य मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मामले की पड़ताल की जबकि संस्था के सदस्यों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हमला करने वाले आरेापियों की गिरफ्तारी के लिए विभिन्न टीमें लगी हुई हैं व जल्द ही सभी को गिरफ्तार करके अगली कार्रवाई की जाएगी।