वीर बाल दिवस: सभी स्कूलों में करवाई जाएंगी प्रतियोगिताएं, जानें पूरा Schedule

Edited By Kamini,Updated: 17 Dec, 2025 06:15 PM

veer bal diwas competitions to be held in all schools

भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय (MWCD), नई दिल्ली द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार 26 दिसंबर 2025 को देशभर में ‘वीर बाल दिवस’ मनाया जाएगा।

पंजाब डेस्क : हर साल की तरह इस साल भी ''वीर बाल दिवस'' मनाया जा रहा है। भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय (MWCD), नई दिल्ली द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार 26 दिसंबर 2025 को देशभर में ‘वीर बाल दिवस’ मनाया जाएगा। इस संबंध में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। निर्देशों में बताया गया है कि वीर बाल दिवस का उद्देश्य बच्चों में साहस, बलिदान और राष्ट्रभक्ति की भावना को मजबूत करना है। यह दिवस खासतौर पर साहिबजादों के बलिदान को स्मरण करते हुए मनाया जाएगा, ताकि नई पीढ़ी भारतीय इतिहास और मूल्यों से प्रेरणा ले सके।

केंद्र सरकार ने इस दिन को महत्वपूर्ण ढंग से मनाने के लिए राज्य और जिल स्तर पर कई गतिविधियां करवाने का फैसला लिया है। वीर बाल दिवस के अवसर पर स्कूलों, कॉलेजों और बाल संस्थानों में विभिन्न शैक्षणिक, सांस्कृतिक और रचनात्मक गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। इनमें भाषण, निबंध लेखन, चित्रकला, कविता पाठ, प्रश्नोत्तरी और अन्य प्रतियोगिताएं शामिल होंगी।

 बच्चों की उम्र के अनुसार प्रतियोगिताएं

निर्देशों के अनुसार प्रतियोगिताएं बच्चों की आयु वर्ग के अनुसार आयोजित की जाएंगी, ताकि हर बच्चे को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिल सके। इन कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों में आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और सामाजिक जागरूकता विकसित करने पर जोर दिया जाएगा।

17 से 24 दिसंबर तक होंगी गतिविधियां

मंत्रालय के अनुसार, 17 दिसंबर से 24 दिसंबर तक विभिन्न जागरूकता और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों में शिक्षण संस्थानों, बाल संरक्षण इकाइयों, आंगनवाड़ी केंद्रों और सामाजिक संगठनों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने सभी संबंधित विभागों से अपील की है कि वे वीर बाल दिवस को व्यापक स्तर पर प्रभावी ढंग से मनाएं और बच्चों को भारतीय संस्कृति एवं इतिहास से जोड़ने का प्रयास करें। वीर बाल दिवस के अवसर पर करवाई जाने वाली गतिविधियों में पेंटिंग, पोस्टर बनाना, रचनात्मक लेखन (क्रीएटिव राइटिंग), लेख लिखन क्विज मुकाबले, ज्ञान-अधारित खेल, कहानी सुनना, किताब पढ़ना की गतिवधियां, डिबेट स्किट या नाटक, रैलियां, जागरूकता, प्रोग्राम व चर्चाएं आदि प्रतियोगिता होगी। सभी प्रतियोगिता उम्र के हिसाब से होंगी। 

  • 3 से 6 साल के बच्चे: ड्राइंग/पेटिंग, स्पोर्ट्स एक्टिविटी, कविता पढ़ना आदि।
  • 6 से 10 साल के बच्चे:  पेटिंग, निबंध लेखन और कविता पढ़ना वीर बाल दिवस पर।
  • 11 से 18 साल के बच्चे: निबंध लेखन, कविता पाठ, वाद-विवाद और डिजिटल प्रेजेंटेशन शामिल होंगी।

प्रतियोगिताओं के लिए कई समसामयिक और प्रेरणादायक विषय तय किए गए हैं, जिनका उद्देश्य युवाओं में राष्ट्र निर्माण, नवाचार, स्वच्छता, आत्मनिर्भरता और भारतीय मूल्यों के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।

प्रतियोगिताओं के प्रमुख विषय इस प्रकार हैं:

  • राष्ट्र निर्माण में बच्चों की भूमिका
  • विकसित भारत के लिए मेरी सोच
  • विकसित भारत के निर्माण में बच्चों की भूमिका
  • साहस और करुणा: एक नायक की पहचान क्या है
  • भारत के इतिहास से वीरता की कहानियां
  • डिजिटल इंडिया: युवाओं के लिए अवसर
  • स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत
  • बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ: हर बेटी को सशक्त बनाना
  • आत्मनिर्भर भारत: नवाचार के प्रेरक युवा
  • वोकल फॉर लोकल: भारत की पारंपरिक कलाओं का उत्सव
  • स्किल इंडिया मिशन: भविष्य के लिए युवाओं की तैयारी
  • अमृत काल: कल के भारत का निर्माण करते युवा।

इसके साथ ही सभी स्कूलों में करवाई जाने वाली गतिविधियों की रिपोर्ट और तस्वीरें नीचे दिए गए गूगल लिंक पर अपलोड करना सुनिश्चित बनाया जाए।
https://drive.google.com/drive/folders/1V280QKs806zeLFtBdPzRS9Q3X5zfmHRQ?ups=sharing

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Related Story

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!