Edited By Kamini,Updated: 25 Dec, 2025 05:50 PM

अमृतसर के कोट खालसा इलाके के एक मोहल्ले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है।
अमृतसर (गुरप्रीत): अमृतसर के कोट खालसा इलाके के एक मोहल्ले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक 15-16 साल की नाबालिग लड़की की बेरहमी से हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।
पुलिस के मुताबिक, सुबह सूचना मिली कि घर के अंदर एक नाबालिग लड़की की लाश पड़ी है। मौके पर पहुंचकर जांच में पता चला कि लड़की की हत्या उसके सौतेले पिता सोनू ने की है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी सोनू लड़की पर बुरी नजर रखने लगा था, जिसके कारण घर में अक्सर झगड़े और बहस होती रहती थी। घटना वाले दिन लड़की की मां अनीता दूसरे बच्चों के साथ काम पर गई थी। जब वह घर लौटी तो उसने लड़की की लाश खून से लथपथ अंदर पड़ी देखी, जिसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।
जांच में पता चला कि आरोपी ने लड़की के सिर पर डंडे से वार करके उसकी हत्या की है। पुलिस ने मौके से इस्तेमाल किया गया डंडा बरामद कर लिया है। इस मामले की जानकारी देते हुए SP विशालजीत सिंह ने बताया कि पुलिस ने अलग-अलग धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है और आरोपी सौतेले पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की पूरी जांच कर रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here