Edited By Vatika,Updated: 20 Jan, 2023 09:41 AM

इसके साथ ही ठंड भी कम होने की संभावना है।
चंडीगढ़ः पंजाब में शुक्रवार सुबह मौसम ने अपना मिजाज बदला है और कई स्थानों पर हलकी बारिश है। कड़ाके की ठंड के बीच लोगों के लिए यह अच्छी खबर है क्योंकि अब 26 जनवरी तक बारिश होने की संभावना है और इसके कारण ही शीत लहर और घने कोहरे से राहत मिलेगी। इसके साथ ही ठंड भी कम होने की संभावना है।
बारिश होने के साथ तापमान में भी बढ़ावा होने के आसार है चाहे पिछले दिनों धूप निकल रही थी पर इसके साथ ही शीत लहर चल रही थी, जिस कारण धूप में ज्यादा असर दिखाई नहीं दिया था। अब बारिश के साथ मौसम बदलने की संभावना है। बता दें कि मौसम विभाग द्वारा पहले ही चेतावनी जारी की गई थी कि 22 तारीख से 26 तारीख तक बारिश होने की संभावना है।