Edited By Vatika,Updated: 06 Nov, 2025 12:29 PM

त्योहारों के बाद सोना-चांदी के दामों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है।
जालंधर: त्योहारों के बाद सोना-चांदी के दामों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। जालंधर सराफा एसोसिएशन के अनुसार, गुरुवार को सोने की कीमतों में हल्की गिरावट दर्ज की गई है, जबकि चांदी के भाव भी मामूली रूप से नीचे आए हैं।
जालंधर सराफा एसोसिएशन के अनुसार गुरुवार को 24 कैरट सोने की कीमत 123,500 दर्ज की गई है जबकि इससे पहले कीमत 123,800 थी। वहीं 22 कैरेट सोना आज की तारीख में 114,860 है जबकि बुधवार को 115,130 था। बात करें चांदी की तो 23 k चांदी आज 120,410 है।
विशेषज्ञों की राय
बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में अस्थिरता बनी हुई है। अमेरिकी डॉलर की मजबूती और वैश्विक आर्थिक संकेतों के कारण कीमतों में उतार-चढ़ाव का दौर कुछ और दिन जारी रह सकता है।