Edited By Vatika,Updated: 22 Dec, 2025 01:28 PM

सोने-चांदी के दामों में सोमवार को बढ़ौतरी दर्ज की गई है। जालंधर सराफा एसोसिएशन
जालंधरः सोने-चांदी के दामों में सोमवार को बढ़ौतरी दर्ज की गई है। जालंधर सराफा एसोसिएशन के अनुसार 24 कैरेट सोने की कीमत 137,000, 22 कैरेट 127,410 जबकि चांदी 133,580 रिकार्ड की गई है।
सोने ने साल 2025 में ऐसी रफ्तार पकड़ी है, जिसने बाजार के पुराने सारे रिकॉर्ड फीके कर दिए हैं। 1979 के बाद यह गोल्ड की सबसे तेज और तूफानी रैली मानी जा रही है। स्पॉट गोल्ड ने अक्टूबर 2025 में बने $4,381.4 प्रति औंस के पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया है और अब तक साल में 45 से ज्यादा बार नया ऑल-टाइम हाई बना चुका है।
तेजी की ताकत का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि गोल्ड ने सिर्फ 36 दिनों में $3,500 से $4,381 तक का सफर तय कर लिया यानी महज कुछ हफ्तों में करीब 14% की छलांग। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, यह 1979 के बाद गोल्ड की सबसे मजबूत सालाना परफॉर्मेंस है।