Punjab: बाढ़ ने मचाई भारी तबाही... टूटा पुल, प्रशासन ने जारी की चेतावनी

Edited By VANSH Sharma,Updated: 06 Jul, 2025 10:01 PM

flood caused massive destruction

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के बाद आज पंजाब में सवान नदी में अचानक बाढ़ आ गई।

नंगल (चौवेश):  हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के बाद आज पंजाब के रूपनगर ज़िले में सवान नदी में अचानक बाढ़ आ गई। इस बाढ़ में अलगरां गाँव के पास नदी के अंदर बना अस्थायी पुल बह गया। इसके कारण आनंदपुर साहिब-गढ़शंकर मुख्य सड़क से जुड़े लगभग 100 गाँवों का संपर्क टूट गया है। अब जब तक नया पुल नहीं बनता, गाँव वालों को आनंदपुर साहिब या रोपड़ पहुंचने के लिए नंगल होकर लगभग 50 किलोमीटर का लंबा रास्ता तय करना पड़ेगा।

स्थानीय किसान कुलदीप ने बताया कि हर साल मानसून में यही हाल होता है। "हर बार दरिया पुल को बहा ले जाता है और हम सड़क से कट जाते हैं। छात्र-छात्राओं को कॉलेज पहुँचने के लिए 50 किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ता है।" उन्होंने बताया कि सवान नदी पर बना पक्का पुल पिछले दो साल से खराब पड़ा है।

हालांकि अभी तक दरिया ने अपने किनारे नहीं तोड़े हैं, लेकिन मानसून के समय दरिया के पास रहने वाले लोग हमेशा डरे रहते हैं कि कहीं दरिया ओवरफ्लो न हो जाए और उनके खेतों और घरों में पानी न घुस जाए। लोक निर्माण विभाग ने बताया कि सवान नदी पर पुल की मरम्मत के लिए 17 करोड़ रुपये का टेंडर जारी किया गया है। काम मानसून के बाद शुरू होगा।

हिमाचल के ऊना ज़िले में बारिश रुक गई है और संतोषगढ़ पुल पर सवान नदी का डिस्चार्ज पहले 74,000 क्यूसेक था जो अब घटकर 3,580 क्यूसेक रह गया है। इससे हिमाचल में हालात काबू में हैं, लेकिन पंजाब में आनंदपुर साहिब के पास नदी का 40 किलोमीटर हिस्सा बिना चैनल के बहता है। इसी कारण यहाँ अचानक बाढ़ आ जाती है और फसलों को भारी नुकसान होता है।

रूपनगर जिला प्रशासन ने चेतावनी दी है कि सवान नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। सूपरेवाल, महलवां, बैसपुर, डघौर, भलड़ी, मझारी, दयापुर, नांगरां, भलान, एलगरां, लोअर मझारी, भंगल, महिंदपुर, संसोवाल और हर्साबेला गाँवों में पानी घुसने की आशंका है।

प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि नदी के किनारे से सुरक्षित दूरी बनाकर रखें। निचले इलाकों में रहने वाले लोग सतर्क रहें और जरूरी सामान तैयार रखें। किसी भी आपात स्थिति में नज़दीकी पटवारी, सरपंच, पुलिस स्टेशन या जिला प्रशासन से संपर्क करें। अफवाहों पर ध्यान न दें, सिर्फ प्रशासन की जानकारी पर विश्वास करें।

आपात स्थिति में सहायता के लिए जिला कंट्रोल रूम (रूपनगर): 01881-221157, नंगल कंट्रोल रूम: 01887-221030 पर संपर्क करें। प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि वह पूरी तरह सतर्क है और आपकी सुरक्षा के लिए तैयार है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!