Edited By Sunita sarangal,Updated: 06 Jan, 2022 10:53 AM

भाजपा नेता फतेहजंग बाजवा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फिरोजपुर रैली दौरान हुए घटनाक्रम की कड़ी निंदा की है।
जालंधर(विशेष): भाजपा नेता फतेहजंग बाजवा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फिरोजपुर रैली दौरान हुए घटनाक्रम की कड़ी निंदा की है। बाजवा ने पी.एम. मोदी की सुरक्षा को लेकर हुई चूक पर पंजाब सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार को प्रधानंमत्री मोदी की मेहमानबाजी करने नहीं आई अन्यथा पी.एम. मोदी पंजाब के लिए 42 हजार करोड़ के प्रोजैक्ट तथा अन्य घोषणाएं भी करने आए थे। उन्होंने कहा कि पी.एम. मोदी के साथ पंजाब सरकार ने जो किया है, इसकी हर तरफ निंदा हो रही है।
यह भी पढ़ें : सड़क हादसे में घायल आर्किटेक्ट की हुई मौत, बड़े बिजनेसमैन की थी बेटी
उन्होंने कहा कि हुसैनीवाला बॉर्डर से सिर्फ थोड़ी दूरी पर है। जहां पर करीब 20 मिनट तक प्रधानंमत्री मोदी का काफिला खड़ा रहा। अगर इस दौरान कोई बड़ी घटना हो जाती तो पंजाब के लोग कहीं मुंह दिखाने के काबिल न रहते। उन्होंने कहा कि पी.एम. मोदी की सुरक्षा में हुई चूक पंजाब सरकार की बहुत बड़ी गलती है। उन्होंने आरोप लगाया कि पी.एम. मोदी का घेराव करने वाले कोई किसान नहीं, बल्कि सभी कांग्रेस के सहयोग वाले लोग थे। बाजवा ने इस पूरे घटनाक्रम को लेकर रंधावा व चन्नी पर भी तीखा हमला बोला।
यह भी पढ़ें : पंजाब भाजपा : जीत गए तो मंत्री, हार गए तो महामंत्री
बाजवा ने इस घटना को देखते हुए राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की है। सूर्जेवाला के बयान पर बाजवा ने कहा कि उनका बयान बिल्कुल आधारहीन है। रैली स्थल पर भीड़ इकट्ठी न होने के सवाल पर बाजवा ने कहा कि उनके वर्करों को रास्ते में ही रोक लिया गया, इसलिए रैलीस्थल पर भीड़ नहीं जुटा पाए। उन्होंने सी.एम. चन्नी पर हमला बोलते हुए कहा कि 3 महीने की सरकार के दौरान पंजाब कांग्रेस को सर्कस बना कर रख दिया है। उन्होंने कहा कि कभी चन्नी भंगड़ा डालने लग जाते हैं तो कभी फुटबाल खेलने लग जाते हैं। सारा मजाक बनाकर रख दिया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here