Edited By Vatika,Updated: 01 Jan, 2021 03:20 PM

होशियारपुर में पूर्व मंत्री तीक्ष्ण सूद के घर के बाहर गोबर फैंकने की घटना के बाद अब तरनतारन में
तरनतारनः होशियारपुर में पूर्व मंत्री तीक्ष्ण सूद के घर के बाहर गोबर फैंकने की घटना के बाद अब तरनतारन में भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री अनिल जोशी के कपड़े के शोरुम के बाहर किसानों ने धरना लगा दिया है।
प्रदर्शन कर रहे किसानों का कहना है कि यदि भाजपा नेताओं द्वारा किसानों के खिलाफ बयानबाजी बंद नहीं की गई तो किसान अपना प्रदर्शन और तेज कर देंगे। साथ ही उनका कहना है कि केंद्र सरकार ने जल्द खेती कानूनों को रद्द न किया तो आने वाले दिनों के भाजपा नेताओं के घरों, दफ्तरों और व्यापारिक अदारों के बाहर अनिश्चितकाल के लिए प्रदर्शन किया जाएगा।