Edited By Vatika,Updated: 22 Jul, 2024 02:40 PM

सावन महीने का आज पहला सोमवार है। सोमवार के दिन भगवान शिव के भक्त उन्हें प्रसन्न करने के लिए विशेष सोमवार का व्रत रखते हैं।
पंजाब डेस्कः सावन महीने का आज पहला सोमवार है। सोमवार के दिन भगवान शिव के भक्त उन्हें प्रसन्न करने के लिए विशेष सोमवार का व्रत रखते हैं।
वहीं पंजाबी सिंगर निंजा भी भोलेनाथ के बहुत बड़े फैन हैं, जिसका अंदाजा हम उनके इंस्टाग्राम पोस्ट से लगा सकते हैं। हाल ही में सिंगर निंजा ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिसमें वह भगवान शिव की पूजा करते नजर आ रहे हैं। एक तस्वीर में वह भोलेनाथ जी की भक्ति में लीन नजर आ रहे हैं तो दूसरी तस्वीर में वह शिवलिंग पर जल चढ़ाते नजर आ रहे हैं।

इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए निंजा ने कैप्शन में लिखा है- ''शंभू'' साथ ही एक इमोजी भी बनाया है ओम के साथ। गौरतलब है कि निंजा ने सिंगिंग के साथ-साथ एक्टिंग के क्षेत्र में भी प्रतिभा दिखाई है। निंजा 'ठोकदा रेहा' गाने से मशहूर हुए थे। इसके बाद उन्होंने जीवन में कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
