पठानकोट में आतंकी हमले का खतरा; सिविल अस्पताल में ‘एमरजैंसी’, ‘ट्रोमा वार्ड’ करवाए खाली

Edited By Vatika,Updated: 12 Oct, 2019 08:45 AM

danger of terrorist attack in pathankot

पंजाब में आतंकी हमले के खतरे के कारण सुरक्षा बेहद कड़ी कर दी गई है। पठानकोट में आतंकी हमले का इनपुट मिलने के बाद हाई अलर्ट जारी किया गया है। पूरे क्षेत्र में नाकाबंदी कर वाहनों की चैकिंग की जा रही है और अस्पतालों में बैड खाली कराकर उन्हें रिजर्व...

पठानकोट(शारदा, आदित्य): पंजाब में आतंकी हमले के खतरे के कारण सुरक्षा बेहद कड़ी कर दी गई है। पठानकोट में आतंकी हमले का इनपुट मिलने के बाद हाई अलर्ट जारी किया गया है। पूरे क्षेत्र में नाकाबंदी कर वाहनों की चैकिंग की जा रही है और अस्पतालों में बैड खाली कराकर उन्हें रिजर्व किया गया है।

PunjabKesari

पुलिस व सुरक्षा बलों के जवान पिछले 2 दिनों से सरहदी क्षेत्रों में सर्च ऑप्रेशन चला रहे हैं। पुलिस प्रशासन की तरफ  से सभी उच्चाधिकारियों को एक पत्र जारी किए जाने के बाद 11 से 13 अक्तूबर तक पठानकोट और गुरदासपुर दोनों जिलों में गहन सर्च ऑप्रेशन जारी रहने वाला है। वहीं किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षा बलों के साथ प्रशासन और पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है।जिले में प्रशासनिक आदेशों के बाद जिला सिविल अस्पताल में एमरजैंसी व ट्रोमा वार्डों को खाली करवा दिया गया।


PunjabKesari
अस्पताल प्रबंधन ने इन वार्डों पर उपचाराधीन रोगियों को जनरल वार्ड में शिफ्ट करवा दिया। इससे अस्पताल में उपचाराधीन रोगियों व उनके अटैंडैंटों में खलबली मच गई। सनद रहे कि इस जिले की सीमाएं आतंकवाद ग्रस्त जम्मू-कश्मीर से लगती हैं, वहीं जिले में से 25 किलोमीटर लंबी अंतर्राष्ट्रीय सरहद गुजरती है। सरहद से सटा बमियाल क्षेत्र पहले ही घुसपैठ के लिए पाक प्रशिक्षित आतंकियों के निशाने पर रहता है। सिविल अस्पताल के एमरजैंसी व ट्रोमा वार्ड खाली करवाए जाने के वाक्या की जानकारी मिलने पर स्थानीय लोगों में संशय बढ़ गया है। 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!