Edited By Urmila,Updated: 05 Mar, 2022 10:44 AM

तदान के दिन गांव जल्लोके में भाजपा उम्मीदवार का रास्ता रोकने और उनके समर्थकों से झगड़ा करने के मामले में थाना सदर पुलिस ने क्रॉस केस दर्ज किया है। ए.एस.आई. अजमेर सिंह...
फिरोजपुर मार्च (मल्होत्रा): मतदान के दिन गांव जल्लोके में भाजपा उम्मीदवार का रास्ता रोकने और उनके समर्थकों से झगड़ा करने के मामले में थाना सदर पुलिस ने क्रॉस केस दर्ज किया है। ए.एस.आई. अजमेर सिंह ने बताया कि सुरजीत सिंह ने आरोप लगाए कि वोटिंग वाले दिन सतनाम सिंह, वणजार सिंह, मंगत राम, सोनू सिंह, सुरिन्द्र सिंह इत्यादि भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में वोट डालने के लिए लोगों को लालच दे रहे थे, जिनको रोकने पर आरोपियों ने उसे अंजाम भुगतने की धमकी दी। शिकायतकर्ता ने बताया कि कुछ समय बाद वहां गाड़ियों का काफिला आया, जिसमें गुरमीत सिंह, सुखपाल सिंह इत्यादि थे और सभी ने मिलकर उससे मारपीट की।
यह भी पढ़ेंः पंजाब विधानसभा चुनाव : नतीजों को लेकर अनिश्चितता की स्थिति, आंकलन में जुटी कांग्रेस
उधर, भाजपा उम्मीदवार राणा गुरमीत सिंह सोढी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वोटिंग वाले दिन गांव जल्लोके में कुछ लोगों ने भाजपा समर्थकों का रास्ता रोकने की कोशिश की थी। इस संबंध में वह जब वहां गए तो सुरजीत सिंह अपने साथियों के साथ भाजपा समर्थकों के साथ मारपीट कर रहा था। ए.एस.आई. ने बताया कि सुरजीत सिंह के बयानों के आधार पर सतनाम सिंह, वणजार सिंह, मंगत राम, सोनू सिंह, सुरिन्द्र सिंह, गुरमीत सिंह, सुखपाल सिंह के खिलाफ और गुरमीत सिंह के बयानों के आधार पर सुरजीत सिंह और उसके 20 अज्ञात साथियों के खिलाफ क्रॉस केस दर्ज कर लिया गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here