Edited By Subhash Kapoor,Updated: 26 Dec, 2025 07:14 PM

बरनाला जिले के विधानसभा क्षेत्र महल कलां के अंतर्गत आने वाले गांव टल्लेवाल में आज सुबह उस समय दहशत और डर का माहौल बन गया, जब एक घर के कमरे से एक युवक और एक युवती के शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिले। इस घटना की खबर फैलते ही पूरे इलाके में शोक की लहर...
बरनाला( सिंधवानी, रवि): बरनाला जिले के विधानसभा क्षेत्र महल कलां के अंतर्गत आने वाले गांव टल्लेवाल में आज सुबह उस समय दहशत और डर का माहौल बन गया, जब एक घर के कमरे से एक युवक और एक युवती के शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिले। इस घटना की खबर फैलते ही पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह गांव टल्लेवाल के एक घर में दो मौतों का मामला सामने आया। मौके पर देखा गया कि युवक का शव कमरे में पंखे से कपड़े के जरिए लटका हुआ था, जबकि युवती का शव उसी कमरे में बिस्तर पर पड़ा था। पुलिस की प्रारंभिक जांच के अनुसार युवक ने पंखे से फांसी लगाई प्रतीत होती है।
थाना टल्लेवाल के एस.एच.ओ. निर्मलजीत सिंह ने बताया कि मृतकों की पहचान कर ली गई है। मृतक हैं परविंदर सिंह (आयु लगभग 30 वर्ष), पिता: रजिंदर सिंह, निवासी कौंके (माछीवाड़ा), जिला लुधियाना और बलजीत कौर (आयु लगभग 25 वर्ष), पिता: कुलदीप सिंह, निवासी अलीगढ़ (जगराऊं)।
एस.एच.ओ. निर्मलजीत सिंह ने बताया कि पुलिस को सुबह लगभग 7 बजे इस घटना की सूचना मिली। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया तथा फॉरेंसिक (प्रोसेसिंग) टीम को बुलाया गया ताकि घटना स्थल से पुख्ता सबूत एकत्र किए जा सकें।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार पहली नजर में यह मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है, लेकिन असली सच्चाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही सामने आएगी। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि दोनों मृतकों का आपस में क्या संबंध था और वे टल्लेवाल में किस स्थिति में रह रहे थे।
पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बर्नाला के सरकारी अस्पताल भेज दिया है। मृतकों के परिवार के सदस्यों को सूचित कर दिया गया है और उनके बयान के आधार पर अगली कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। पुलिस द्वारा मामले के अलग-अलग पहलुओं से बारीकी से जांच की जा रही है।