Edited By Kalash,Updated: 17 Dec, 2025 06:18 PM

केंद्र सरकार ने पंजाब को लेकर अहम फैसला लिया है।
पंजाब डेस्क : केंद्र सरकार ने पंजाब को लेकर अहम फैसला लिया है। जानकारी के अनुसार केंद्र ने बरनाला के लोगों की मांग को पूरा करते हुए फिरोजपुर-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस के बरनाला में ठहराव को मंजूरी दे दी है। इसे लेकर सोशल मीडिया पर केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने जानकारी दी है।
रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि बरनाला में वंदे भारत एक्सप्रेस का कोई स्टॉपेज नहीं था। इसलिए भाजपा के नेता केवल सिंह ढिल्लों, जिला अध्यक्षों, सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर, राज्यसभा सदस्य राजिंदर गुप्ता और अन्य नेता लगातार मांग कर रहे थे कि वंदे भारत एक्सप्रेस का बरनाला में भी स्टॉपेज होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि लोगों की मांग को देखते हुए आज बरनाला में फिरोजपुर-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस के स्टॉपेज को मंजूरी दे दी गई है। इस फैसले से बरनाला के साथ-साथ मलेरकोटला, संगरूर, मानसा के लोगों को भी फायदा होगा। उन्होंने कहा कि इससे इलाके की दिल्ली से कनेक्टिविटी और मजबूत होगी, जिसका फायदा आम लोगों के साथ-साथ कारोबारियों को भी मिलेगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here