Edited By Urmila,Updated: 15 Dec, 2025 12:35 PM

आज के समय में पैकेटबंद खाने-पीने की वस्तुओं का सेवन एक फैशन बन चुका है, लेकिन स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने इसे गंभीर स्वास्थ्य संकट करार दिया है।
संगरूर (विवेक सिंधवानी, रवि) : आज के समय में पैकेटबंद खाने-पीने की वस्तुओं का सेवन एक फैशन बन चुका है, लेकिन स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने इसे गंभीर स्वास्थ्य संकट करार दिया है। डॉक्टरों, शिक्षकों और समाजसेवियों ने इस मुद्दे पर गंभीर चिंता जताई है। खासकर बच्चों और युवाओं में चिप्स, नूडल्स, कुकीज़ और मीठे डिब्बाबंद पेय पदार्थों की बढ़ती खपत लंबे समय की बीमारियों को न्योता दे रही है।
खतरनाक रसायन स्वास्थ्य के लिए जहर: डॉ. भारती गर्ग
शहर की प्रमुख मेडिकल विशेषज्ञ डॉ. भारती गर्ग ने इस बढ़ते रुझान को तुरंत रोकने की अपील की। उन्होंने बताया, "पैकेटबंद चीज़ों में सोडियम बेंजोएट जैसे प्रीज़रवेटिव और कई रसायन मिलाए जाते हैं, जो स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक हैं। इन खाद्य पदार्थों में नमक, चीनी और अस्वस्थ फैट की मात्रा बहुत अधिक होती है। ये तत्व बच्चों के दिमागी विकास को धीमा करते हैं और बड़ों में हाई ब्लड प्रेशर, शुगर, मोटापा और यहां तक कि कैंसर तक का खतरा बढ़ाते हैं। वहीं सलाह है कि इनसे तुरंत दूरी बनाई जाए।"
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here