COVID-19: कोरोना वायरस के संक्रमण का टेस्ट अब प्राइवेट लैब में होगा

Edited By Vatika,Updated: 22 Apr, 2020 07:17 PM

covid 19 corona virus infection will now be tested in private lab

कोरोना वायरस का टैस्ट अब प्राईवेट लैब में भी हो पाएगा। जिले की एक लैब को इसकी अनुमति मिल गई

अमृतसर (दलजीत शर्मा): कोरोना वायरस का टैस्ट अब प्राईवेट लैब में भी हो पाएगा। जिले की एक लैब को इसकी अनुमति मिल गई है। बताया जा रहा है कि गुरु नानक देव अस्पताल के सामने स्थित तुली लैब को यह अनुमति मिली है, जहां कोविड-19 का टैस्ट हो सकेगा।

अगर कोई प्राईवेट यानि सीधे कोई भी टैस्ट करवाना चाहता है तो उसके 4500 रुपये खर्च होंगे, जबकि सेहत विभाग के माध्यम से जाने वाले टैस्ट के 2500 रुपये लिए जाएंगे। सिविल सर्जन डॉ. जुगल किशोर ने कहा कि उक्त लैब को ही यह टैस्ट करने की अनुमति मिली है।

पंजाब में कोरोना पॉजीटिव मामलों की संख्या 256 तक पहुंची
पंजाब में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। अब तक कुल 256 पॉजीटिव केस सामने आ चुके हैं। अब तक के आंकड़ों के मुताबिक पंजाब के मोहाली में कोरोना वायरस के 62, जालंधर में 53, पठानकोट में 24, नवांशहर में 19, लुधियाना में 16, अमृतसर में 11, मानसा में 11, पटियाला में 31, होशियारपुर में 7, मोगा में 4, रोपड़ में 3, फरीदकोट में 3, संगरूर में 3, बरनाला में 2, फगवाड़ा 1, कपूरथला 1, फतेहगढ़ साहिब में 2, मुक्तसर में 1, गुरदासपुर में 1 और फ़िरोज़पुर में 1 कोरोना वायरस के पॉजीटिव मामलों की पुष्टि हुई है जबकि 16 लोगों की मौत हो चुकी है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!