Edited By Kamini,Updated: 23 Dec, 2025 04:16 PM

Credit Card का इस्तेमाल करने वालों के लिए झटके वाली खबर सामने आई है।
पंजाब डेस्क : Credit Card का इस्तेमाल करने वालों के लिए झटके वाली खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, ICICI बैंक ने अपने रिटेल क्रेडिट कार्ड बड़े बदलाव का फैसला लिया है। ICICI बैंक ने अपने रिटेल क्रेडिट कार्ड ग्राहकों के लिए चार्जेस और रिवॉर्ड सिस्टम में व्यापक बदलाव करने का फैसला किया है। बैंक के अनुसार ये संशोधन अलग-अलग चरणों में लागू किए जाएंगे। अधिकतर नए नियम 15 जनवरी 2026 से प्रभाव में आएंगे, जबकि रिवॉर्ड पॉइंट्स से जुड़ी सीमाएं और कुछ सुविधाओं में कटौती 1 फरवरी 2026 से लागू होंगी। बैंक ने कार्डधारकों को नए नियमों की जानकारी ध्यान से समझने की सलाह दी है, क्योंकि इनका सीधा असर उनके खर्च और मिलने वाले लाभों पर पड़ेगा। इन बदलावों के बाद माना जा रहा है कि क्रेडिट कार्ड के जरिए खर्च करना पहले के मुकाबले महंगा पड़ सकता है, खासकर ऑनलाइन गेमिंग, यात्रा और वॉलेट ट्रांजैक्शनों में।
ऑनलाइन गेमिंग पर बढ़ेगा खर्च
Dream11, MPL, Rummy Culture और Junglee Games जैसे डिजिटल गेमिंग प्लेटफॉर्म्स पर किए जाने वाले डिपॉजिट या भुगतान पर अब 2 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क लिया जाएगा। भविष्य में यह चार्ज अन्य गेमिंग से जुड़े मर्चेंट कोड्स पर भी लागू किया जा सकता है।
वॉलेट और सफर से जुड़े भुगतान भी होंगे महंगे
Amazon Pay, Paytm, MobiKwik, Freecharge और OlaMoney जैसे थर्ड-पार्टी वॉलेट्स में 5 हजार रुपये या उससे अधिक की रकम जोड़ने पर 1 प्रतिशत फीस देनी होगी। इसके अलावा रेल टिकट, बस बुकिंग और कुछ अन्य परिवहन सेवाओं में 50 हजार रुपये से ऊपर के भुगतान पर 1 प्रतिशत सरचार्ज लगेगा।
रिवॉर्ड पॉइंट्स की सीमा
1 फरवरी 2026 से यात्रा और परिवहन खर्च पर मिलने वाले रिवॉर्ड पॉइंट्स पर मासिक सीमा लगाई गई है। Emeralde, Emeralde Private, Sapphiro और Rubyx कार्डधारकों को अधिकतम 20,000 रुपये प्रति माह तक ही रिवॉर्ड्स मिलेंगे। Coral, Platinum, Manchester United और CSK कार्ड्स के लिए यह सीमा 10 हजार रुपये प्रति माह होगी। वहीं Emeralde Metal कार्ड पर अब सरकारी भुगतान, ईंधन, किराया, टैक्स, प्रॉपर्टी मैनेजमेंट और थर्ड-पार्टी वॉलेट ट्रांजैक्शन पर कोई रिवॉर्ड नहीं मिलेगा।
एंटरटेनमेंट ऑफर्स में भी बदलाव
BookMyShow की Buy One Get One सुविधा का लाभ अब केवल उन्हीं ग्राहकों को मिलेगा, जिन्होंने पिछली तिमाही में कम से कम 25 हजार रुपये का खर्च किया हो। यह ऑफर फरवरी 2026 से इंस्टेंट प्लैटिनम कार्ड्स पर पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा।
प्रीमियम कार्ड यूजर्स पर बढ़ा बोझ
Emeralde सीरीज के कार्ड्स पर डायनैमिक करेंसी कन्वर्जन (DCC) चार्ज बढ़ाकर 2 प्रतिशत कर दिया गया है। Emeralde Metal के नए ऐड-ऑन कार्ड के लिए 3,500 रुपये की एक बार की फीस तय की गई है। अन्य कार्ड्स पर DCC शुल्क अलग-अलग हो सकता है, जो 0.99 प्रतिशत से लेकर 3.5 प्रतिशत तक जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here