Sidhu Moosewala Mur*der Case  में कोर्ट ने लिया बड़ा Action

Edited By Kamini,Updated: 09 Dec, 2024 11:15 AM

court took big action in sidhu moosewala murder case

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड को लेकर बड़ी कार्रवाई सामने आई है।

पंजाब डेस्क : सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड को लेकर बड़ी कार्रवाई सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, मानसा अदालत ने सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) हत्याकांड मामले में एक सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी समेत 2 सरकारी गवाहों के खिलाफ जमानती वारंट जारी किए हैं। यह कार्रवाई CIA ने की हिरासत में गैंगस्टर के आरोपी दीपक टीनू के भागने के मामले में अदालत में पेश नहीं होने के कारण की गई है। होकर अपना बयान दर्ज नहीं कराने के मामले में की गई है। 

बता दें कि सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के आरोपियों में से एक दीपक टीनू 1 अक्टूबर 2022 को सीआईए स्टाफ मानसा की हिरासत से रिहा होकर फरार हो गया था। पंजाब पुलिस ने सब-इंस्पेक्टर प्रीतपाल सिंह को गिरफ्तार कर बर्खास्त कर दिया था, जो सीआईए (SIT) का भी मैंबर था। दीपक टीनू को दिल्ली पुलिस ने 19 अक्टूबर को राजस्थान के अजमेर से हथियारों के साथ गिरफ्तार किया था। मानसा की जिला अदालत ने CIA मानसा के तत्कालीन प्रभारी SI प्रीतपाल सिंह सहित 10 लोगों के खिलाफ आरोप तय किए। न्यायिक मजिस्ट्रेट करण अग्रवाल की अदालत ने अपने आदेश में कहा कि गवाह सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर करम सिंह और आरटीओ क्लर्क मोहम्मद गर्ग बाध्य होने के बावजूद अदालत में पेश नहीं हुए।

इन गवाहों को 5,000 रुपये की राशि के जमानती वारंट के माध्यम से 12 दिसंबर को अगली तारीख के लिए एक-एक जमानतदार के साथ बुलाया जाएगा। दीपक टीनू मूसेवाला हत्याकांड में नामित 32 आरोपियों में से एक था और आरोप पत्र के अनुसार, दीपक टीनू गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और जग्गू भगवानपुरिया का सहयोगी है। दीपक टीनू के खिलाफ पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान और दिल्ली में हत्या सहित 35 आपराधिक मामले हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  

Related Story

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!