Edited By Kalash,Updated: 30 Jul, 2022 05:19 PM

पंजाब में एक बार फिर कोरोना अपने पैर पसार रहा है
जालंधर : पंजाब में एक बार फिर कोरोना अपने पैर पसार रहा है। आम लोगों के साथ-साथ राजनेता भी इसकी चपेट में आ रहे है। हाल ही में हरजोत सिंह बैंस सहित आम आदमी पार्टी के तीन नेता कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। आपको बता दे कि पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इसकी जानकारी उन्होंने ट्विटर के जरिए दी थी। इसके साथ ही उन्होंने संपर्क में आने वाले लोगों से अपील की थी की वह अपना ख्याल रखें।
इसी तरह पर्यटन मंत्री अनमोल गगन मान भी गत दिवस कोरोना की चपेट में आ गई हैं। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अनमोल गगन मान ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। इसके साथ ही उन्होंने लोगों को सरकार द्वारा जारी कोरोना हिदायतों की पालना करने की अपील की है। वहीं, विधानसभा के डिप्टी स्पीकर जयकिशन रोड़ी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने लोगों को अनुरोध किया है कि संपर्क में आए व्यक्तियों को अहर कोरोना के लक्षण आते हैं तो वह अपनी जांच जरुर करवाए।
पंजाब के स्पीकर कुलतार सिंह संधवा भी आइसोलेट
वहीं, पंजाब के स्पीकर कुलतार सिंह संधवा ने कोविड-19 की हिदायतों के अनुसार खुद को आइसोलेट किया हुआ है। यह फैसला कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद लिया गया। वह बैंस के संपर्क में आए थे, इसलिए एहतियात के तौर पर वे एकांत में चले गए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here