Edited By Tania pathak,Updated: 27 Mar, 2021 03:45 PM

महानगर के अलग-अलग शमशान घाट में आने वाले समय के दौरान सी.एन.जी. ‘संस्कार मशीने’ लगेंगी।
लुधियाना (हितेश): महानगर के अलग-अलग शमशान घाट में आने वाले समय के दौरान सी.एन.जी. ‘संस्कार मशीने’ लगेंगी। यह योजना कोरोना काल के दौरान मृतकों के अंतिम संस्कार में आ रही मुश्किल के मद्देनजर बनाई गई है, जिसके लिए सी.एम. रिलीफ फंड से अनुदान मिलेगा। उसके मुताबिक नगर निगम की तरफ से प्रस्ताव बनाकर सरकार को भेज दिया गया है।
इसलिए किया गया योजना में बदलाव
जानकारी के मुताबिक सरकार की तरफ से बिजली के साथ चलने वाली ‘संस्कार मशीने ’ लगाने की योजना बनाने के निर्देश दिए गए हैं। परन्तु नगर निगम की तरफ से यह कह कर सी.एन.जी. 'संस्कार मशीनें' लगाने का प्रस्ताव बनाया गया है कि बिजली के साथ ' संस्कार मशीन' लगाने के लिए बिजली का काफ़ी ज़्यादा भार चाहिए और उसे चलाने पर भी बहुत खर्च भी आता है, जिसके मुकाबले सी.एन.जी. 'संस्कार मशीनें' स्थापित करने पर ख़र्च काफी कम आता है।
शव वाहन की भी होगी व्यवस्था
कोरोना काल के दौरान मृतकों को लेकर जाने में कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा है, जिसके मद्देनज़र सरकारी तौर पर शव वाहन की भी व्यवस्था होगी।