Edited By Kalash,Updated: 15 Jan, 2022 11:39 AM

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी गत दिन माघ के पहले दिन श्री चमकौर साहिब में स्थित गुरुद्वारा
चमकौर साहिब: पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी गत दिन माघ के पहले दिन श्री चमकौर साहिब में स्थित गुरुद्वारा श्री कतलगढ़ साहिब में नतमस्तक हुए और पंजाब की खुशहाली की कामना की। मुख्यमंत्री चन्नी ने कहा कि वह सिर्फ पंजाब के भले के लिए अरदास करने आए हैं। चाहे उन्हें काम करने के लिए सिर्फ 111 दिनों का समय मिला पर उन्होंने अपनी तरफ से पंजाब की बेहतरी, नशे व रेत माफिया को खत्म करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।
यह भी पढ़ें: AAP के “जनता चुनेगी अपना सीएम” अभियान को मिला जबरदस्त response, आए इतने लाख कॉल
इसके साथ ही उन्होंने आदमपुर की सीट से चुनाव लड़ने का खंडन भी किया। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि पंजाब की जनता बुद्धिमान है और वह उसी पार्टी को चुनेगी जो पंजाब में अमन-शांति को कायम रखने साथ-साथ पंजाब को विकास के रास्ते पर ले जा सकती है। लोग बाहरी पार्टियों पर भरोसा नहीं करेंगे क्योंकि उनका एक ही उद्देश्य पंजाबियों की एकता को खंडित करना है। इसके बाद उन्होंने बताया कि वह सिर्फ श्री चमकौर साहिब से ही चुनाव लड़ेंगे। आदमपुर की सीट से उन्होंने चुनाव लड़ने का खंडन किया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here