Edited By Tania pathak,Updated: 27 Mar, 2021 12:28 PM

खन्ना में केंद्रीय जी.ऐस.टी. की टीम की तरफ से शनिवार सुबह एक घर में छापेमारी की गई।...
खन्ना (विपिन): खन्ना में केंद्रीय जी.ऐस.टी. की टीम की तरफ से शनिवार सुबह एक घर में छापेमारी की गई। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह छापेमारी केंद्रीय जी.ऐस.टी. विभाग के जॉइंट कमिशनर अमरजीत सिंह की तरफ से गई। इस दौरान विभाग के अधिकारीयों ने घर के मालिक से लगातार 5 घंटे तक पूछताछ की और बाद में जी.ऐस.टी. विभाग की टीम उक्त व्यक्ति को अपने साथ ले गई।
इस बात का भी पता लगा है कि इस छापेमारी के दौरान 50 लाख रुपए नकदी, सोना, बड़े स्तर पर दस्तावेज और करीब 200 ब्लैक चैक विभाग की तरफ से कब्ज़े में लिए गए हैं। हालांकि छापा मारने वाली टीम के अधिकारीयों ने इस बारे में कुछ भी बताने या पुष्टि करने से इंकार कर दिया।
शहर में इस बात की चर्चा है कि छापे का पता लगने पर और भी कई व्यक्ति शहर से गायब हो गए हैं। सूत्रों के मुताबिक विभाग को कोई अहम जानकारी हासिल हुई है, जिसके आधार पर खन्ना में छापेमारी का सिलसिला कई दिन जारी रह सकता है।