दोस्त की बीवी पर रखता था गंदी नजर, मना करने पर सिरफिरे ने किया वह जो... छापेमारी कर रही पुलिस

Edited By Urmila,Updated: 28 Oct, 2025 11:27 AM

case registered against man who had lewd eyes on friend wife

थाना मकसूदां के अधीन आती मंड के इलाके जालंधर कुंज में एक व्यक्ति ने अपने ही दोस्त की बीवी पर गंदी नजर रखते हुए पहले तो उसे तलाक लेकर उसके साथ रहने का दबाव डाला।

जालंधर (सुनील): थाना मकसूदां के अधीन आती मंड के इलाके जालंधर कुंज में एक व्यक्ति ने अपने ही दोस्त की बीवी पर गंदी नजर रखते हुए पहले तो उसे तलाक लेकर उसके साथ रहने का दबाव डाला और जब महिला द्वारा साफ तौर पर उसे इनकार किया तो आरोपी ने धमकियां देनी और गाली-गलौज करनी शुरू कर दी लेकिन फिर भी उसकी बात नहीं मानी तो आरोपी ने महिला के घर जाकर आग लगा दी और उनके पालतू कुत्तों को जहरीला पदार्थ भी खिला दिया।

जानकारी देते हरकरण कौर पत्नी इंद्रदीप निवासी जालंधर कुंज ने बताया कि दविंदर सिंह उर्फ रोमी पुत्र कुलदीप सिंह निवासी कालिया कॉलोनी उसके पति इंद्रदीप का दोस्त है। रोमी का उनके घर पर काफी आना-जाना था इसी बीच उसने उस पर गंदी नजर रखनी शुरू कर दी। इस बारे उसने अपने परिजनों को भी बताया जिन्होंने रोमी को समझाया भी लेकिन वह नहीं माना।

आरोप है कि रोमी उस पर पति को तलाक देकर उसके साथ रहने का दबाव डालने लगा। मना करने पर अक्टूबर 2024 में उसने घर पर आकर काफी हंगामा किया और उसकी सास और ससुर पर भी हाथ उठाया। महिला ने कहा कि आरोपी से डर के मारे वह अपना गेट बंद रखने लगे लेकिन हाल ही में रोमी ने उनके घर के बाहर आकर पथराव किया जिसके कारण उनके घर के शीशे तक टूट गए।

इस संबंधी उन्होंने पुलिस को भी शिकायत दी लेकिन उसके बावजूद 13 अक्तूबर को वह फिर अपनी गाड़ी में उनके घर के बाहर आया और तेल छिड़क कर घर में आग लगा दी। फिर से मंड चौकी की पुलिस को शिकायत दी लेकिन आरोपी उन्हें वीडियो मैसेज भेज कर धमकाता की उसके संबंध गैंगस्टरों के साथ है।

डर के मारे पीड़ित परिवार ने अपने पालतू कुत्ते को गेट पर बांधना शुरू कर दिया ताकि यह व्यक्ति घर के अंदर ना घुस सके लेकिन उसने पालतू कुत्ते को भी जहरीला पदार्थ खिला दिया जिसके कारण उसकी हालत काफी समय तक गंभीर बनी रही। हाल ही में रोमी ने पीड़ित महिला को वीडियो में धमकी दी कि अगर वह उसके साथ रहने नहीं आई तो अपनी मां की तरह वह उनके परिवार को भी मार देगा। पानी सर से ऊपर निकलता देख पुलिस अधिकारियों को इससे बारे सूचना दी गई जिसके बाद चौकी मंड की पुलिस ने दविंदर सिंह के खिलाफ बी.एन.एस. की अलग-अलग धाराओं अधीन केस दर्ज कर लिया। मंड चौकी की पुलिस दविंद्र सिंह रोमी की तलाश में उसके रिश्तेदारों तथा नजदीकियों पर छापेमारी कर रही है फिलहाल खबर लिखे जाने तक वह पुलिस की गिरफ्त से दूर है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!