लाखों खर्च कनाडा भेजी पत्नी ने दिखाए रंग, पूरा मामला जान हो जाएंगे हैरान

Edited By Kalash,Updated: 27 Apr, 2025 06:28 PM

canada wife husband fraud

पुत्र वधू ने उसके खर्चे पर नवांशहर में एक आईलेट्स सैंटर में दाखिला लेकर तैयारी शुरू कर दी तथा 3-4 बार पेपर देने के बाद जरूरी बैंड हासिल कर लिए।

नवांशहर (त्रिपाठी): शादी के बाद ससुराल परिवार के खर्चे पर स्टडी वीजा पर कनाडा गई विवाहिता द्वारा साजिश के तहत पति के कनाडा पहुंचने पर अपना पता न देने तथा पी.आर. व वर्क परमिट संबंधी दस्तावेज न देकर धोखाधड़ी करने के आरोपों के तहत पुलिस ने विवाहित, उसकी माता तथा भाई खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। 

एस.एस.पी. को दी शिकायत में रणजीत सिंह पुत्र गुरदेव सिंह निवासी गांव हेडिया तहसील नवांशहर ने बताया कि उसका लड़का एक निजी बैंक में सर्विस करता था। उसकी शादी 17 जनवरी, 2019 को गगनदीप कौर पुत्री बहाल सिंह निवासी समाना जिला पटियाला के साथ धार्मिक रीति रिवाज के तहत सम्पन्न हुई थी। इसके बाद उसकी पुत्र बधू गगनदीप कौर तथा उसका लड़का अर्शदीप सिंह उसके साथ गांव हेडिया में रहने लगे। उसने बताया कि एक वर्ष के बाद उसकी पुत्रवधू ने कनाडा जाकर स्टडी करने की इच्छा जाहिर की जिस पर उसका लड़का भी तैयार हो गया। उसने बताया कि उसकी पुत्र वधू ने उसके खर्चे पर नवांशहर में एक आईलेट्स सैंटर में दाखिला लेकर तैयारी शुरू कर दी तथा 3-4 बार पेपर देने के बाद जरूरी बैंड हासिल कर लिए।

उसने बताया कि उसने अपनी पुत्र बधू को कनाडा में स्टडी करने के लिए भेज दिया तथा उसका सारा खर्च स्वयं उठाया ताकि उसका लड़का तथा पुत्र बधू अपनी इच्छा अनुसार विदेश में सैंटल हो सके। उसने बताया कि कुछ टाल मटोल करने के बाद उसकी पुत्र बधू ने सपाऊस वीजे के लिए दस्तावेज भेजे। जिस पर 8 फरवरी, 2023 को उसका लड़का कनाडा चला गया। परन्तु उसकी पुत्र बधू न तो उसके लड़के को एअरपोर्ट लेने आई तथा न हो अपना पता भेजा।

इसके चलते उसके लड़के को कनाडा में रहने वाली अपनी बहन के पास जाना पड़ा। उसने बताया कि जब इस संबंधी उन्होंने अपनी पुत्र बधू के माता पिता से बात की तो उन्होंने साफ तौर पर बता दिया कि उसकी लड़की अपने पति के साथ नही रहना चाहती। उसने बताया कि इस संबंधी पुलिस को शिकायत देने पर गगन के माता पिता ने उनके साथ समझौता किया परन्तु वह उस पर खरा नही उतरे। उसने बताया कि उन्होंने अपनी पुत्र बधू को विदेश भेजने के लिए 28.41 लाख से अधिक राशि खर्च की है।

एस.एस.पी. को दी शिकायत में उसने इन्साफ की मांग करते हुए आरोपियों के खिलाफ कानून के तहत बनती कार्रवाई की मांग की है। उक्त शिकायत की जांच डी.एस.पी. स्तर के अधिकारी को करने के बाद दी गई नतीजा रिपोर्ट के आधार पर थाना मुकंदपुर की पुलिस ने गगनदीप कौर पुत्री बहाल सिंह, रजिन्दर कौर पत्नी बहाल सिंह तथा हरजोत सिंह पुत्र बहाल सिंह निवासी समाना (पटियाला) के खिलाफ धारा 420,120-बी तथा 506 के तहत मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!