Edited By Kalash,Updated: 25 Apr, 2022 11:17 AM

कांग्रेसी नेता नवजोत सिंह सिद्धू की तरफ से किसानों के संबंध में ‘आप’ सरकार पर किए गए हमले पर कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारूचक्क ने बड़ा बयान दिया है
पठानकोट (शारदा): कांग्रेसी नेता नवजोत सिंह सिद्धू की तरफ से किसानों के संबंध में ‘आप’ सरकार पर किए गए हमले पर कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारूचक्क ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बातचीत करते कहा कि सिद्धू गैर-संजीदा नेता है, जो कुछ भी कह देते हैं। पंजाब के लोग अच्छी तरह जानते हैं कि कौन सत्य बोलता है और कौन झूठ, इसलिए जनता ने उन्हें नकार दिया है।
यह भी पढ़ें : You Tube पर BF को किसी और का होता देख लड़की के उड़े होश, रोते-बिलखते खोली पोल (देखें Video)
उन्होंने कहा कि ‘आप’ कनवीनर अरविंद केजरीवाल पंजाब के लिए जो सोच रहे हैं, ऐसी सोच कम नेताओं की है। जनता ने जो सत्ता आम आदमी पार्टी को सौंपी है, वह सोच समझ कर ही सौंपी है। उन्होंने कहा कि अब हिमाचल प्रदेश में भी ‘आप’ की नीतियों से प्रभावित हो कर रैलियों में लोग इकठ्ठा हो रहे हैं, क्योंकि लोग आप की नीतियों को पसंद करते हैं।
यह भी पढ़ें : नाजायज माइनिंग पर अब लगेगी लगाम, पंजाब सरकार ने जारी किया टोल फ्री नंबर
खुदकुशी कर रहे किसानों के मुद्दे पर बोलते हुए कटारूचक्क ने कहा कि ‘आप’ सरकार को ऐसी बुरी हालत में विरासत मिली है, जिसे सुधारने में समय लगेगा। इसके बावजूद सरकार की तरफ से किसानों की हालत को मजबूत करने के लिए रोड मेप तैयार किया गया है, क्योंकि किसान की सुरक्षा और विकास आम आदमी पार्टी के मुख्य एजंडे पर है। पार्टी का मुख्य उद्देश्य रंगीन पंजाब बनाना है और बन कर रहेगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here