Edited By Urmila,Updated: 25 Apr, 2022 11:46 AM

पंजाब सरकार ने नाजायज माइनिंग को रोकने के लिए एक विशेष टोल फ्री नंबर 1800 180 2422 जारी किया है। विभाग के सचिव ने लोगों से अपील की है कि जिस व्यक्ति को भी खान और माइनिंग ...
बलाचौर (ब्रह्मपुरी): पंजाब सरकार ने नाजायज माइनिंग को रोकने के लिए एक विशेष टोल फ्री नंबर 1800 180 2422 जारी किया है। विभाग के सचिव ने लोगों से अपील की है कि जिस व्यक्ति को भी खान और माइनिंग विभाग के साथ सबंधित कोई भी शिकायत है तो उक्त नंबर पर शिकायत भेजी या बताई जा सकती है।
यह भी पढ़ें : दहशत के 18 घंटेः बुडै़ल जेल के पास मिला बम, गड्ढे में दबाया फिर धमाका
गौरतलब है कि इससे पहले भ्रष्टाचार खिलाफ पंजाब सरकार नंबर जारी कर चुकी है। पंजाब के आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता जय कृष्ण सिंह रौड़ी विधायक गढ़शंकर ने बताया कि उक्त नंबर जारी होने से माइनिंग माफिया को नकेल डाली जाएगी। उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार ने बहुत ईमानदार आई.ए.एस. अफसर कृष्ण कुमार को उक्त विभाग के सचिव लगाया जिनकी नियुक्ति के बाद माफिया और भ्रष्टाचार अधिकारी पकड़े जाएंगे और बाकी ईमानदारी के साथ काम करेंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here