Edited By Urmila,Updated: 16 Apr, 2023 03:34 PM
अमृतसर में एक 38 साल के युवक द्वारा आत्महत्या करने की खबर सामने आई है।
अमृतसर: अमृतसर में एक 38 साल के युवक द्वारा आत्महत्या करने की खबर सामने आई है। आत्महत्या करने से पहले 2 युवकों ने वीडियो बनाई। वीडियो में लाइव होकर आत्महत्या करने को मजबूर करने के लिए 3 लोगों को मौत जिम्मेदार ठहराया है। जानकारी मुताबिक मृतक नौजवान की पहचान मनीष कुमार के रूप में हुई है। नौजवान बाबा रामदेव की कंपनी महाकोष रिफाइंड में पिछले 15 वर्षों से काम कर रहा था। मनीष कुमार डिपो का इंचार्ज था और उसके पास 2 कंपनिया जी.एस. चट्ठा राइस मिल और गुरबख्श आयल ट्रेडर भी थे। इन दोनों कंपनियोंद द्वारा मनीष और उसके साथी बॉबी ने 2 करोड़ रुपए लेने थे जिसके चलते दोनों कंपनियों के मालिक जी.एस. चट्ठा राइस मिल और गुरबख्श ऑयल ट्रेडर युवकों को परेशान और धमकियां देता आ रहा था कि उन्होंने कोई पैसा नहीं देना और वह उन पर एफ.आई.आर. दर्ज करवाएंगे।
इस दौरान मनीष नाम के शख्स ने जी.एस.चड्ढा राइस मिल पर आरोप लगाए हैं। उन्होंने बताया कि बॉबी उसके पास हर रोज माल लेने आता था और वह उसे माल उठवा देता था और बॉबी शाम को उसको पेमेंट करत था। परंतु कंपनी की तरफ से लिमिटें बंद कर दी गई जिस कारण इनकी पेमेंट और बिलिंग नहीं दी गई। वीडियो बनाते हुए उन्होंने कहा कि जी.एस.चट्ठा राइस मिल उस पर इल्जाम लगा रहा है और उन पर एफ.आई.आर. दर्ज करने की धमकियां दे रहा है जिसके चलते वह और उसका साथी दोनों आत्महत्या करने के लिए मजबूर हैं। लेकिन इस बीच वीडियो बनाने वाले में से एक ने आत्महत्या कर ली दूसरा साथी फरार हो गया। जहरीली वस्तु निगलने के बाद मनीष को अस्पताल लाया गया जहां उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया। परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। उधर, परिवार वालों ने आरोप लगाया है कि फरार साथी ने ही उसे कुछ खिलाया है। उन्होंने प्रशासन से इंसाफ की मांग की है कि हरजिंद सिंह बॉबी, गुरजिंदर सिंह बल्लु व जी.एस. चट्ठा के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। बता दें कि मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here