Punjab में एक और Encounter! इस इलाके में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़

Edited By VANSH Sharma,Updated: 11 Apr, 2025 11:03 PM

another encounter in punjab encounter between police and criminals in this area

थाना सिटी पट्टी की पुलिस और गैंगस्टर प्रभ दासूवाल के करीबी साथी के बीच बुधवार को एक मुठभेड़ हो गई।

तरनतारन (रमन चावला) : पंजाब के तरनतारन में बड़ा एनकाऊंटर होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि थाना सिटी पट्टी की पुलिस और गैंगस्टर प्रभ दासूवाल के करीबी साथी के बीच बुधवार को एक मुठभेड़ हो गई। आरोपी ने पुलिस के नाके पर पहुंचते ही गोलियां चला दीं। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की फायरिंग से वह घायल हो गया।

घायल आरोपी की पहचान हरिंदर सिंह पुत्र तरसेम सिंह, निवासी गांव ठक्करपुरा के रूप में हुई है। उसे तुरंत पट्टी के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार, हरिंदर पिछले कुछ महीनों से रसूखदार लोगों, वकीलों और व्यापारियों को निशाना बना रहा था और उनसे फिरौती मांगता था।

डीएसपी लवकेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बीते दिनों में जो तीन वारदाते हुी थी उसमें जो दोषी है वो सराहना मंडी से पट्टी की ओर आ रहा है। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी को काबू करने के लिए नाकाबंदी की थी। जैसे ही आरोपी मोटरसाइकिल पर वहां पहुंचा, उसने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी।

पुलिस की जवाबी कार्रवाई के चलते बड़ी वारदात टल गई और आरोपी को मौके पर ही काबू कर लिया गया। फिलहाल आरोपी का अस्पताल में इलाज चल रहा है और पुलिस आगे की जांच में जुटी है।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Sunrisers Hyderabad

    57/0

    3.4

    Punjab Kings

    245/6

    20.0

    Sunrisers Hyderabad need 189 runs to win from 16.2 overs

    RR 16.76
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!