Video: जब पुलिस को चकमा दे फरार हुआ Swift Car चालक, पीछे-पीछे भागी Police
Edited By Vatika,Updated: 26 May, 2023 11:20 AM

अगले नाके दौरान जहां भी सामने आया, पकड़ा जाएगा और उस पर बनती कार्रवाई की जाएगी।
अमृतसर (नीरज): यहां के गेट खजाना इलाके में नाकाबंदी के दौरान एक स्विफ्ट कार सवार चालान कटने के डर गाड़ी भगा कर ले गया। हुआ यूं कि नाके पर खड़ी पुलिस ने स्विफ्ट कार नंबर PB 46 V 0630 को साइड पर रोकने का इशारा किया लेकिन कार सवार ने गाड़ी नहीं रोकी और तुरंत भगाकर ले गया।
पुलिस कर्मचारी गाड़ी के पीछे भागता भी नजर आया लेकिन स्विफ्ट कार सवार ने एक नहीं सुनी। इस पूरे मामले की वीडियो भी सामने आई है। उधर, सब इंस्पेक्टर जगतार सिंह का कहना है कि आगे जगह-जगह नाकाबंदी की गई है। गाड़ी का नंबर वायरलैस कर दिया गया है। अगले नाके दौरान जहां भी सामने आया, पकड़ा जाएगा और उस पर बनती कार्रवाई की जाएगी।
