Punjab: खुल गया इस लड़की के Murder का राज, 20 जनवरी की शाम...

Edited By Vatika,Updated: 23 Jan, 2025 01:05 PM

airhostess dead body

इस घटना का जैसे लोगों को पता चला तो भोले शंकर डाइवर्स क्लब ने

पंजाब डेस्क: पंजाब के पटियाला में भाखड़ा नहर से मिली एक लड़की के शव की पहचान हो गई है। पता चला है कि मृतका निशा(22)  हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के जोगिंद्रनगर की रहने वाली है। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने लड़की के प्रेमी(33), जो मोहाली पुलिस में तैनात है, पर हत्या का मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है।

bhakra canal patiala punjab nisha jogindernagar mandi

जानकारी के अनुसार मृतका निशा चंडीगढ़ में एयरहोस्टेस की ट्रेनिंग कर रही थी। पिछले हफ्ते अपने घर जोगिंद्रनगर आई हुई थी और सोमवार को वह चंडीगढ़ लौट गई थी और अपने पीजी से प्रेमी युवराज के साथ निकली थी। इसके बाद उसका मोबाइल फोन बंद हो गया। मंगलवार को नंगल के पास भाखड़ा नहर से उसका अर्धनग्न शव मिला। इस घटना का जैसे लोगों को पता चला तो भोले शंकर डाइवर्स क्लब ने नहर से शव निकाला और पुलिस ने उसे कब्जे में ले लिया।

बुधवार को शव की पहचान के बाद परिजनों को सूचित किया गया। राजिंदरा अस्पताल, पटियाला में परिजनों ने शव की पुष्टि की। सीसीटीवी फुटेज में खुलासा हुआ कि निशा 20 जनवरी की शाम युवराज के साथ जाते हुए देखी गई थी।  वहीं शुरुआती जांच के अनुसार, निशा को  रोपड़ के पथरेड़ी गांव के पास नहर में धक्का दिया गया। इस घटना के पहलुओं पर जांच करते हुए पुलिस ने आरोपी पुलिस वाले के खिलाफ केस दर्ज कर हिरासत में ले लिया है।

 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!