Edited By Urmila,Updated: 10 Dec, 2024 10:31 AM
लुधियाना के कैलाश नगर चौक पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक व्यक्ति पर तीन लोगों ने तेजधार हथियारों से हमला कर दिया।
लुधियाना : लुधियाना के कैलाश नगर चौक पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक व्यक्ति पर तीन लोगों ने तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। जब उस पर हमला हुआ तो वह शख्स अपनी एक्टिवा पर बैठकर अपने भाई का इंतजार कर रहा था। तभी एक्टिवा सवार तीन लोगों ने उस पर चाकू और गंडासों से हमला कर दिया।
जानकारी के मुताबिक इस हमले की वजह पुरानी रंजिश है, जिसके चलते उस पर जानलेवा हमला किया गया। पेट में चाकू लगे हुए गंभीर हालत में लुधियाना सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने बताया कि वह उन लोगों में से एक को जानता है जिन्होंने उस पर हमला किया है।
घायल के भाई ने बताया कि उसके भाई पर पहले भी हमला हो चुका है, जिसकी शिकायत पुलिस को दी जा चुकी है, लेकिन इसके बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, जिसके बाद दोबारा जानलेवा हमला किया गया है । उन्होंने यह भी बताया कि उन पर पहले भी जानलेवा हमला हो चुका है। हालत गंभीर होने के कारण लुधियाना सिविल अस्पताल के डॉक्टरों ने उन्हें एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया है, जहां फिलहाल उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here