Edited By Kamini,Updated: 06 Dec, 2024 02:58 PM

सड़क सुरक्षा फोर्स के कर्मचारियों ने दोनों गाड़ी सवारों को सीएचसी धारीवाल असप्ताल पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों ने उनका इलाज किया।
पंजाब डेस्क : पंजाब के गुरदासपुर में चलती गाड़ी में आग लगने की खबर सामने आई है। घटना गुरदासपुर में अमृतसर पठानकोट नेशनल हाईवे पर कस्बा धारीवाल के बाईपास पर रिलायंस पंप के पास की है, जहां पर अचानक एक छोटे हाथी वाहन को आग लग गई। बताया जा रहा है, गाड़ी अमृतसर से बहरामपुर जा रही थी, जिसमें कुछ सामान भी लदा हुआ था।
इस दौरान जब गाड़ी में लगने का पता चला तो चालक ने पहले गाड़ी की रफ्तार धीमी की और फिर उसने व उसके साथी ने छलांग लगाकर अपनी जान बचा ली। जानकारी के मुताबिक, इस घटना के दौरान दोनों व्यक्तियों को कुछ चोटें भी लगी हैं, लेकिन गनीमत रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। मौके पर मौजूद राहगीर ने तुरन्त सड़क सुरक्षा फोर्स (SSF) को फोन किया, जिसके सड़क सुरक्षा फोर्स के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। मिली जानकारी के मुताबिक, मौके पर पैट्रोल पंप के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया और सड़क सुरक्षा फोर्स के कर्मचारियों ने दोनों गाड़ी सवारों को सीएचसी धारीवाल असप्ताल पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों ने उनका इलाज किया।
इस संबंधी जानकारी देते हुए छोटा हाथी गाड़ी के ड्राइवर शिव सिंह यादव और उसके साथी हरी नारायण सिंह यादव ने बताया कि वह अमृतसर से कुछ सामान लेकर बहरामपुर को जा रहे थे। इसी बीच जब वह धारीवाल बाईपास पर रिलायंस पंप के पास पहुंचे, तो अचानक उनकी गाड़ी में आग लग गई है। दोनों गाड़ी से छलांग लगाकर अपनी जान बचाई।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here